- 81 साल की उम्र में एक्टर जगदीप का निधन
- 'सूरमा भोपाली' के नाम से बनाई थी अलग पहचान
- जगदीप ने की थी तीन शादियां
फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जगदीप यानी सैय्यद इश्तियाज अहमद जाफरी का 81 साल की उम्र में निधन हो गया।
जगदीप बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन थे जिन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने साल 1975 में रिलीज हुई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का रोल निभाया जिसे काफी पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म अंदाज अपना अपना, सूरमा भोपाली, काली घटा, मोर्चा, खूनी पंजा, खिलौना, भाभी, मुन्ना, लैला मजनू समेत कई फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई।
जगदीप ने की तीन शादियां
जगदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी का नाम सुघ्र बेगम और तीसरी पत्नी का नाम नजीमा है।
बच्चों के पिता थे जगदीप
जगदीप ने तीन शादियां की और उनके 6 बच्चे हैं। बेटा हुसैन जाफरी (पहली पत्नी), जावेद जाफरी और नावेद जाफरी (दूसरी पत्नी)। तो वहीं दो बेटियां शकीरा शफी और सुरैया जाफरी (पहली पत्नी) और मुस्कान (तीसरी पत्नी) हैं। जावेद जाफरी और नावेद जाफरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं।
तस्वीर में जगदीप के पोते मिजान और पोती अलाविया जाफरी
पिछले साल पोते मिजान ने किया था डेब्यू
उनके बेटे जावेद जाफरी ट्रेंड सेटिंग डांसिंग शो बूगी- वूगी के होस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। वहीं जावेद जाफरी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे मिजान जाफरी और अब्बास जाफरी व बेटी अलाविया जाफरी। पिछले साल मिजान की फिल्म मलाल रिलीज हुई थी जिसके प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार थे।