- करीना कपूर 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं
- करीना ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया था ऑडिशन
- 11 अगस्त को रिलीज होगी आमिर- करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'
Kareena Kapoor Audition for Laal Singh Chaddha : करीना कपूर खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग और प्रमोशन में बिजी हैं। आमिर खान और करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने कहा की उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ऑडिशन दिया था। इस फिल्म में आमिर खान, मोना सिंह, नागा चैत्नय और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में है। 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
करीना कपूर से पूछा गया कि क्या आपने इस फिल्म को इसलिए किया, क्योंकि इसमें आमिर खान हैं। इसके जवाब में करीना ने कहा, 'आमिर इस तरह से काम नहीं करते हैं। वो कभी नहीं कहते हैं कि इस फिल्म को करो क्योंकि इसमें मैं भी हूं। वह हमेशा कहते हैं पहले अच्छे से फिल्मी की कहानी सुनो। उन्होंने मुझे फिल्म की नेरेशन सुनने के लिए 4 घंटे दिए थे और इसलिए मैंने लाल सिंह चड्ढा को करने का फैसला लिया।' करीना कपूर ने आगे कहा, 'मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। ऐसा इसलिए ताकि मैं साबित कर सकूं कि मैं इस रोल के लिए सबसे बेहतर हूं।'
ये भी पढ़ें - विदेश से छुट्टियां बिताकर वापस लौटी Sushmita Sen, घर पहुंचते ही मिला ये बड़ा सरप्राइज
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। 'फॉरेस्ट गंप' में टॉप हैंक्स ने मुख्य भूमिका भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वॉयकम 18 स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। पहले इस साल की शुरुआत में लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली थी लेकिन कन्नड़ ब्लॉक बस्टर फिल्म "केजीएफ चैप्टर 2' के साथ क्लैश हो रही था। इसलिए इसे पोस्टपोन किया गया। अब ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' से क्लैश हो रही है, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लाल सिंह चड्ढा के अलावा, करीना के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म से करीना डिजिटल डेब्यू करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।