- बिग बॉस 14 इस साल अक्टूबर से शुरू होनी की उम्मीद
- दर्शकों को बिग बॉस के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है
- नए सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है
'बिग बॉस 13' के बाद दर्शकों को अब 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' अक्टूबर से शुरू होगा। नए सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कंटेस्टेंट लिस्ट के लिए लगातार नाम सामने आ रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स के शो का हिस्सा बनने की अफवाहें भी फैल रही हैं। ऐसे ही एक नाम बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन का है, जिनके शो में जाने को लेकर दावा किया जा रहा है। हालांकि, अध्ययन सुमन ने अब खुद इसे लेकर सफाई दी है। उन्होंने 'बिग बॉस 14' में जाने की खबरों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वह इस शो में कभी नहीं जाएंगे।
अध्ययन सुमन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'मेरे बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबर झूठी है! थैंक्स लेकिन नो थैंक्स! बिग बॉस और कलर्स टीवी प्लीज इस चीज को क्लियर करें।' अध्ययन के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, 'प्लीज बिग बॉस का हिस्सा न बनें। मैं नहीं चाहता कि आप बिग बॉस में छोटे-छोटे मसलों पर लड़ें। प्लीज एक सम्मानजनक जिंदगी जिएं। मैं आपको फिल्मों में देखना चाहता हूं, टीवी शोज में नहीं। हमेशा मुस्कुराते रहिए और खुश रहिए। थैंक्यू। यूजर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अध्ययन ने लिखा, 'अगर दुनिया का अंत भी होने वाला होगा तब भी मैं इस शो में नहीं जाऊंगा। आप फिक्र न करें। यह मेरे करियर गोल नहीं है।'
गौरतलब है कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने अपने फिल्मी करियर का आगाज साल 2008 में किया था। उन्होंने 'हाल ए दिल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अब तक 8 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू', 'जश्न' और हार्टलेस जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका करियर ज्यादा ऊंची उड़ान नहीं भर सका। वह आखिरी बार साल 2016 में 'इश्क क्लिक' में नजर आए थे।