- किच्चा सुदीप के बयान पर अजय देवगन ने पलटवार किया है।
- अजय देवगन ने लिखा हिंदी हमारी मातृभाषा है।
- सुदीप की सफाई के बाद दूर हुई सारी गलत फहमी।
Ajay Devgn on Kiccha Sudeep statement. साउथ की फिल्में उत्तर भारत खासकर हिंदी पट्टी में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आरआरआर, पुष्पा और अब केजीएफ 2 को पैन इंडिया फिल्म कहा जा रहा है। इस बीच साउथ की फिल्मों के एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर विवादित बयान दिया था। किच्चा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इस पर अजय देवगन ने पलटवार किया। हालांकि, अब दोनों ने सारी गलत फहमी दूर कर ली है।
अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को टैग कर लिखा, 'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।'
अजय देवगन के ट्वीट के बाद किच्चा सुदीप की टीम ने सफाई दी है। सुदीप की टीम ने कहा, 'अजय देवगन को पता नहीं था कि एक्टर का बयान किस संदर्भ में दिया गया था। अब अजय को इसके बारे में बता दिया गया है, वह समझ गए हैं। हम इस मामले को यही खत्म कर रहे हैं।'
Also Read: दबंग-3 के विलेन किच्चा सुदीप को सलमान खान ने दिया खास तोहफा, लिखा इमोशनल मैसेज
अजय देवगन ने दूर की गलत फहमी
अजय देवगन ने इसके बाद अगले ट्वीट में लिखा, 'हाय किच्चा सुदीप, आप एक दोस्त हैं। गलत फहमी को दूर करने के लिए शुक्रिया। मैं हमेशा से मानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री एक है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और ये अपेक्षा करते हैं कि हर कोई हमारी भी मातृभाषा का सम्मान करें। शायद कुछ चीजें अनुवाद में कही खो गई थी।'
किच्चा सुदीप ने दिया था ये बयान
किच्चा सुदीप ने अपने बयान में कहा था कि, 'पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही है। इस बयान में मैं छोटा सा सुधार करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है।'
किच्चा सुदीप ने आगे कहा, 'बॉलीवुड में आज पैन इंडिया फिल्म बनाई जा रही है। मगर वह तमिल और तेलुगु में इतना अच्छा नहीं कर रही है। इसके बावजूद भी वह संघर्ष कर रहे हैं। हम वह फिल्में बना रहे हैं, जिन्हें पूरी दुनिया देख रही है।'