लाइव टीवी

बॉलीवुड को लेकर हो रहे बवाल पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्‍पी, हाथ जोड़कर कहा- 'आपका व‍िश्‍वास जाने नहीं देंगे'

Updated Oct 03, 2020 | 19:15 IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में चल रहे विवाद, ड्र्ग्स पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। अपने वीडियो में अक्षय कुमार ने फैंस से कहा है कि वह उनका भरोसा जीतकर रहेंगे।

Loading ...
Akshay Kumar
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड में ड्रग्स समेत कई मामले पर हो रहे बवाल पर अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
  • अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर तीन मिनट का एक वीडियो शेयर किया है।
  • अक्षय ने कहा कि बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था क्या कहूं, किससे कहूं।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री निशाने पर हैं। पिछले कुछ महीनों से फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स, नेपोटिज्म पर काफी बहस हो रही है। अब इन सभी विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। 

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन मिनट 58 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने लिखा- 'बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था क्या कहूं, किससे कहूं। आज सोचा कि आप लोगों से शेयर कर लूं।'

अक्षय कुमार वीडियो में कहते हैं- 'आज बड़े भारी दिल से आपसे कह रहा हूं, पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बातें आई लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ नहीं आता क्या बोलूं और किससे बोलूं। बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे कल्चर और वैल्यू को दुनिया तक पहुंचाया है।

सुशांत की मौत ने दिया दर्द
अक्षय कुमार कहते हैं- 'चाहे बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो फिल्मों ने जनता की भवानाओं को अपनी तरीके से दिखाने की कोशिश की है। आज आपमें गुस्सा है तो वह भी हमारे सिर-माथे पर। सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद से ऐसे बहुत से मुद्दे आए हैं, जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है, जितना आपको।'

अक्षय आगे कहते हैं- 'इन मुद्दों ने हमें भी अपने गिरेबान में झांकने के लिए मजबूर किया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की कई खामियों को सामने लाया है, जिस पर ध्यान जाना बेहद जरूरी था। आजकल नार्कोटिक्स और ड्रग्स पर बात हो रही है। मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे झूठ बोल दूं कि ये समस्या नहीं है। लेकिन, हर कोई इसमें शामिल हो ऐसा नहीं हो सकता।'

खामियों को करेंगे दूर 
बकौल अक्षय कुमार- 'ड्रग्स कानूनी मामला है, मुझे यकीन है कि जांच एजेंसी और कोर्ट सही फैसला देंगे। फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनका सहयोग करेगा। मैं हाथ जोड़कर आपसे कहता हूं कि कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक ही बदनाम नजरों से न देखो। मैं मीडिया से भी रिक्वेस्ट करता हूं कि वह अपनी आवाज उठाना जारी रखे, लेकिन प्लीज थोड़ा संवेदनशीलता के साथ।'

अक्षय आखिर में कहते हैं- ' एक निगेटिव खबर आदमी की बरसों की मेहनत और इज्जत को बर्बाद कर देती है। फैंस से कहूंगा कि आपका विश्वास हम जाने नहीं देंगे। अपनी खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। आपका प्यार जीतकर रहेंगे।  आप हो तो हम है। साथ निभाए रखना, साथ बनाए रखना।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।