- 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' की सूर्यवंशी फिल्म से टक्कर की थी चर्चा
- अब दीवाली पर सूर्यवंशी फिल्म के लिए हो रही 100 फीसदी स्क्रीन स्पेस देने की मांग
- सलमान खान की फिल्म और हॉलीवुड फिल्म 'इटरनल्स' मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र में थिएटर 22 अक्टूबर से फिर से खुलने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले, रोहित शेट्टी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एक तस्वीर साझा की थी और घोषणा की कि उनकी फिल्म अक्षय कुमार-स्टारर सूर्यवंशी दीवाली के दौरान 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस घोषणा के बाद, कई प्रोडक्शन हाउस ने अपनी आगामी फिल्मों की रिलीज की तारीखों का ऐलान किया। यह बताया गया था कि सूर्यवंशी को सलमान खान की अंतिम और मार्वल की इटरनल के खिलाफ खड़ा किया जाएगा, हालांकि चीजें बदल सकती हैं।
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यवंशी के निर्माताओं ने थिएटर मालिकों को फोन करके यह बताना शुरू कर दिया है कि उनकी फिल्म उसी तारीख को रिलीज होने वाली किसी अन्य फिल्म के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेगी और कई थिएटर मालिक इस बात से सहमत भी हो गए हैं।
अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी के निर्माता 100 प्रतिशत स्क्रीन की मांग कर रहे हैं और अंतिम व इटरनल स्थगित हो सकती हैं। ईटाइम्स से बात करते हुए, बॉम्बे सर्किट में सूर्यवंशी का ड्रिस्ट्रीब्यूशन कर रहे प्रमुख वितरक सुनील वाधवा ने कहा, 'हम सिनेमाघरों को फिर से खोलने के महाराष्ट्र राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और हमें साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म की घोषणा से बहुत खुशी हुई है।'
आगे उन्होंने कहा, 'सूर्यवंशी न केवल थिएटर मालिकों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। हम महाराष्ट्र के लिए एसओपी दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं जिसके आधार पर हमारी वितरण रणनीति की योजना बनाई जाएगी।'
सुनील वाधवा के अनुसार, 'सभी प्रदर्शकों (थिएटर मालिक) ने हमें 100 प्रतिशत स्क्रीन स्पेस के साथ सूर्यवंशी को प्रदर्शित करने के लिए एकजुटता दिखाई है, वास्तव में अन्य राज्यों में जहां सिनेमाघर पहले ही खुल चुके हैं, वहां अभी भी सिनेमाघरों का बड़ा हिस्सा एक सूर्यवंशी फिल्म के साथ खुलेगा।'
अंतिम की रिलीज डेट स्थगित करने के बारे में बात करते हुए, ज़ी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल ने कहा, 'हमने तारीख पर फैसला नहीं किया है। जब हम ऐसा करेंगे, तो हम घोषणा करेंगे।' दीपावली पर अंतिम के रिलीज होने की खबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वो तो कुछ न कुछ आता रहता है।'
इटरनल के बारे में ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है, 'हो सकता है कि वे इस बात से पीछे न हटें कि उनकी फिल्म दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है। लेकिन हमें आश्चर्य है कि इसे भारत में कहां जगह मिलेगी? मल्टीप्लेक्स ने दीवाली 2021 पर रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए पूरी तरह से मन बना लिया है।'
बता दें कि सूर्यवंशी फिल्म में कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं। दूसरी ओर, अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में सलमान खान और आयुष शर्मा हैं।