- आलिया भट्ट ने चोट को लेकर जारी किया बयान
- बताया - फिल्म के सेट पर नहीं लगी चोट
- गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पर लौटीं आलिया
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में आलिया ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्हें पीठ में चोट लगी है और इसी वजह से वे आराम कर रही हैं। इसके बाद कई जगह से ये खबरें आने लगीं कि आलिया अपनी फिल्म के सेट पर घायल हुई हैं। हालांकि अब आलिया ने इससे इंकार किया है।
हाल ही में आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि जिन आर्टिकल्स में ये कहा जा रहा है कि मैं अपनी फिल्म के सेट पर घायल हुई हैं, वो सही नहीं है। ये एक पुरानी चोट है, जो फिर से असर दिखाने लगी। कोई एक्सीडेंट या कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ दिनों के पूरे आराम के बाद अब वे ठीक हैं और काम में जुट गई हैं। उन्होंने आज से फिल्म की शूटिंग फिर शुरू कर दी है।
दरअसल आलिया ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे अपनी पालतू बिल्ली ऐडी के साथ थीं। इसमें आलिया बेड पर चादर ओढ़े लेटी नजर आ रही थीं। पास में उनकी पालतू बिल्ली बैठी थी। इसके साथ कैप्शन था कि मम्मी के साथ सेल्फी टाइम क्योंकि उन्होंने पीठ में चोट लग गई है और रात दो बजे इससे बेहतर करने को कुछ नहीं है। एडी और मम्मी (2020)। आलिया ने ये कैप्शन अपनी पालतू बिल्ली की तरफ से लिखा था।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें कि आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं। इसमें वे अपने रीयल लाइफ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की फिल्म RRR में दिखेंगी।