- नफीसा अली सोढी लॉकडाउन के बीच गोवा में फंसी
- नफीसा अली ने अमिताभ के साथ मेजर साब में काम किया
- 2018 में बताया - थर्ड स्टेज का कैंसर है
कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन में नफीसा अली भी फंस गई हैं। बता दें कि नफीसा अली ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट मेजर साब में काम किया था और इसके हिट गाने सोना-सोना में भी दिखी थीं। बहरहाल वह अभी गोवा में हैं और लॉकडाउन की वजह से बेहद परेशान भी हैं। बता दें कि नफीसा ने 2018 में खुलासा किया था कि उनको स्टेज 3 का कैंसर है और उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच उनकी भतीजी का बेंगलुरु में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नफीसा ने बताया कि पिछले 6 दिन से वह गोवा में फंसी हैं। वहां दुकानें 6 दिन से बंद हैं। नफीसा का कहना है कि कैंसर का ट्रीटमेंट करने के बाद तबीयत सही रखने के लिए उनको अच्छी डाइट चाहिए। लेकिन वहां ताजी सब्जियां, फल, और यहां तक कि दवाइयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। बता दें कि वह अपने परिवार के साथ 10 दिन की छुट्टियां मनाने के लिए गोवा आई थीं लेकिन कोरोना के खतरे के बाद अब सब यहीं फंस गए हैं।
नफीसा ने बताया कि उनकी दवाइयां भी अब खत्म हो रही हैं और कूरियर सर्विस काम नहीं कर रही है। ऐसे में ये उनकी सेहत खराब कर सकता है। वहीं अपनी भतीजी के बारे में नफीसा ने बताया कि वह स्विट्जरलैंड से बेंगलुरु आई थीं और कोरोना का उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उसका इलाज सफल रहा है और वह अब स्वस्थ है।