- अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत को अपने ब्लॉग के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
- बिग बी ने इसमें 34 साल की उम्र में दुनिया जोड़ गए सुशांत से सवाल भी किया है।
- अमिताभ ने पूछा है कि आखिर क्यों सुशांत तुमने ऐसा किया?
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद आमजन से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब अमिताभ बच्चन ने भी सुशांत सिंह राजपूत को अपने ब्लॉग के जरिए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही बिग बी ने इसमें 34 साल की उम्र में दुनिया जोड़ गए सुशांत से सवाल भी किया है कि आखिर क्यों?
अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है। अमिताभ ने लिखा, 'क्यों... क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों की? बिना कुछ कहे बिना कुछ मांगे आप क्यों चले गए। जितना शानदार आपका काम था उससे भी काफी ज्यादा बेहतरीन आपका दिमाग था। आप कितनी बखूबी से अपनी बातों को गहराई से सामने रखते थे। कुछ इसे समझ पाते तो कुछ लोग इस सुनकर आगे बढ़ जाते। तुम्हें अपनी बात करनी कहनी थी।'
धोनी फिल्म को याद कर की तारीफ
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'मैंने फिल्म एमएस धोनी में उनका काम देखा है। उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही दमदार थी। ये फिल्म उनकी यादगार परफॉर्मेंस को सहेजे हुए है। सुशांत सिंह जब भी कभी बात करते या डायलॉग बोलते तो वो उनके अंदर की कुछ वैल्यूज थी जो अनकही रह गईं।'
जब सुशांत से मिले थे अमिताभ बच्चन
इस ब्लॉग में बिग बी ने सुशांत से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया है जब उन्होंने फिल्म धोनी के बारे में बता की थी। अमिताभ ने सुशांत से पूछा था कि फिल्म के इंटरनेशनल टूर्नामेंट वो सिक्सर वाला शॉट कैसे मैनेज किया? इस पर सुशांत सिंह राजपूत ने बताया था कि उन्होंने इस सीन के लिए एमएस धोनी का वीडियो 100 बार देखा था। सुशांत की ये लगन और एटिट्यूट उनके प्रोफेनलिज्म को दर्शाता है।
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने सुशांत के उन दिनों की भी बात की जब वो श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा था। कैसे उन्होंने बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड तक की जर्नी तय की थी और डांस ग्रुप में भी वो चौथी लाइन में होते थे।