- अमिताभ बच्चन के चेहरे और कद काठी ने बदल दी प्रोफेसर की जिंदगी
- बड़ी संख्या में करते हैं शो, कई तरह के कार्यक्रमों में किया जाता है आमंत्रित
- असली अमिताभ बच्चन ने भी मिलकर की है शक्तिकांत पेडवाल के काम की तारीफ
मुंबई: वह पेशे से एक प्रोफेसर हैं, लेकिन लगभग 12 सालों से अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के रूप में स्टेज पर शो करते हैं। लोनावाला में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में डीजल मैकेनिक पढ़ाने वाले पुणे निवासी शशिकांत पेडवाल सिर्फ अमिताभ बच्चन की तरह दिखने के लिए लोकप्रिय हो गए और उन्हें लोगों से बेहद प्यार मिला।
पेडवाल एक शिक्षक और रंग-रूप से बिग बी जैसे अपने लुक पर गर्व करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस शानदार काम को जुनून के रूप में लेता हूं, लेकिन जीवन को बनाए रखने के लिए एक और वैकल्पिक कैरियर के साथ जुड़ा हुआ हूं।'
बचपन में अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में बताते हुए शशिकांत कहते हैं, 'मैं अपने माता-पिता को बताए बिना अमिताभ बच्चन की फ़िल्में देखने और देखने जाता था। मैंने उनकी सभी फ़िल्में देखी हैं। उनकी पहली फ़िल्म जो मैंने देखी, वह थी 'सौतन हिंदुस्तानी' (1969), लेकिन यह 'ज़ंजीर' (1973) ने मेरी ज़िंदगी बदल दी।'
पेडवाल की यात्रा ऑर्केस्ट्रा शो के एंकर के रूप में शुरू हुई। उन्होंने कहा, 'ऑर्केस्ट्रा शो तीन घंटे का होता था, और मेरी ओर से विभिन्न कलाकारों की मिमिक्री शो के लिए फिलर्स के रूप में काम करती थी और दर्शकों को इसका खूब मजा भी आता था। उन्होंने 1975 की फिल्म के मशहूर डायलॉग 'मेरे पास मां है' का सीन करना शुरू किया और बहुत लोकप्रिय हुए। हालांकि 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के बाद मेरे जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव आए। मुझे शो से फायदा हुआ और मैं मिस्टर बच्चन का आभारी हूं।'
शशिकांत सामाजिक कार्य भी करते हैं और अक्सर उन्हें कैंसर के रोगियों से मिलने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा, 'मैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इन जगहों पर जाता हूं। भले ही उन्हें पता चले कि मैं असली अमिताभ बच्चन नहीं हूं, मरीज और उनके परिवार के सदस्य मुझे बच्चन के रूप में देखकर खुश होते हैं। मैं इन जगहों पर जाने के लिए पैसे नहीं लेता।'
जब भीड़ से घिरे शशिकांत बोले- 'मैं अमिताभ बच्चन नहीं हूं...'
पेडवाल ने न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मॉरीशस, दुबई और कतर जैसी जगहों की विदेश यात्रा की है और लगभग 1200 शो किए हैं। वह एक घटना का हवाला देते हुए कहते हैं, 'एक जगह लगभग 20,000 लोग मौजूद थे और मेरे आसपास बॉडीगार्ड्स लगातार भीड़ को हटा रहे थे, मानो खुद असली अमिताभ बच्चन वहां मौजूद हों। नौबत यहां तक आ गई कि शशिकांत को कहना पड़ा- मैं अमिताभ बच्चन नहीं हूं।' इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
असली अमिताभ बच्चन से मुलाकात:
असल जिंदगी में शशिकांत पेडवाल दो बार अमिताभ बच्चन से मिल चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उनके काम की तारीफ की थी। 11 अक्टूबर को शशिकांत ने अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी मनाया।