![Ankita Lokhande and rhea chakraborty](https://s.timesnowhindi.com/s/v1/img/c_tnhplaceholder.png)
![Ankita Lokhande and rhea chakraborty Ankita Lokhande and rhea chakraborty](https://i.timesnowhindi.com/stories/Ankita_Lokhande_and_rhea_chakraborty_0.jpg?tr=w-400,h-300,fo-auto)
- रिया चक्रवर्ती के आरोपों का अंकिता ने किया खंडन
- बोलीं- फरवरी 2016 तक एक दम ठीक था सुशांत
- मेरे साथ होते हुए कभी डिप्रेशन में नहीं था SSR
एक टीवी चैनल को सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने अपनी सफाई से जुड़ा इंटरव्यू दिया है। लेकिन रिया की बहुत सारी बातों की कलई अंकिता लोखंडे ने अपनी एक पोस्ट में खोलकर रख दी है। अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में साफ किया है कि 2016 से पहले सुशांत को कभी डिप्रेशन नहीं हुआ और ना उन्होंने कभी ये कहा है कि वे बीते 4 साल में कभी भी उनके संपर्क में आईं।
2016 से पहले ठीक थे सुशांत
अंकिता ने लिखा है- 'सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि 23 फरवरी साल 2016 तक मैं और सुशांत साथ थे। तब तक सुशांत किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं था और वह किसी मनोचिकित्सक से नहीं मिला। वो एक दम ठीक था। मैंने किसी इंटरव्यू या बातचीत में ये नहीं कहा कि अलग होने के बाद मैं और सुशांत एक दूसरे के संपर्क में थे। मणिकर्णिका की शूटिंग के वक्त मुकेश छाबडा के इंस्टा पर मेरे पोस्टर पर सुशांत ने कमेंट करते हुए बधाई दी थी और मैंने भी थैंक्स कहा था। इसलिए रिया का आरोप झूठा है जिसमें उसने मेरे और सुशांत के फोन पर बात करने की बात कही है।'
'हम साथ सपने देखते थे'
अंकिता ने आगे कहा कि जब हम साथ थे तो साथ सपने देखने थे, साथ में प्रार्थना करते थे। मुझसे जब जब रिया के बारे में पूछा गया, मैंने हमेशा कहा कि मैं उन दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ नहीं जानती। मैंने कभी संपर्क करने की कोशिश नहीं की। मैं कभी दोनों के बीच नहीं आई। लेकिन जब सुशांत की जिंदगी नहीं रही तो मुझे आना पड़ा। अंकिता ने घर के बारे में भी बात साफ की है जिसके बारे में कहा गया था कि उसकी ईएमआई सुशांत के खाते से जाती थी।
'झूठे नहीं है चैट्स के स्क्रीनशॉट'
अंकिता ने आगे लिखा है- 'मैं सच के साथ हूं और सुशांत के परिवार के साथ हूं ना कि रिया के। परिवार जानता है कि कौन दोषी है। उनके पास चैट्स हैं और प्रूफ हैं जोकि झूठे नहीं हो सकती। मैं हमेशा सुशांत के परिवार का साथ दूंगी।' बता दें कि अंकिता और सुशांत छह साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। दोनों की मुलाकात सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी।