- 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद चर्चा का विषय रहा है।
- ब्रह्मास्त में दिखाए गए दिलचस्प सीन्स के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं
- इसी के साथ फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिर गई है।
ayan mukerji speak on brahmastra trailer controversy: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद चर्चा का विषय रहा है। इंडस्ट्री में लगातार ये चर्चा का विषय बना हुआ है। ब्रह्मास्त में दिखाए गए दिलचस्प सीन्स के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर प्रशंसक गदगद हो गए हैं। हालांकि इस के साथ ट्रेलर को भी आलोचना का शिकार होना पड़ा है, क्योंकि रणबीर कपूर को एक सीन में मंदिर के प्रवेश द्वार से जूते पहने अंदर जाते हुए देखा गया है।
अब हाल ही में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस ट्रोलिंग पर बात की है और इस मामले को स्पष्ट करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया है। उन्होंने लिखा, 'हमारे समुदाय में कुछ लोग थे, जो हमारे ट्रेलर में एक शॉट के कारण परेशान हैं – रणबीर का किरदार जूते पहने हुए मंदिर की घंटी बजाता है। इस फिल्म के निर्माता और एक भक्त के रूप में विनम्रतापूर्वक यहां जो कुछ हुआ उसे संबोधित करना चाहता हूं। हमारी फिल्म में रणबीर मंदिर में नहीं है बल्कि दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं।'
पढ़ें- करण जौहर पर भी था लॉरेंस बिश्नोई का निशाना, बनाई थी 5 करोड़ निकलवाने की योजना!
अयान मुखर्जी ने यह भी कहा, 'मेरा अपना परिवार 75 साल से इसी तरह के दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन कर रहा है! जिसका मैं बचपन से हिस्सा रहा हूं। मेरे अनुभव में, हम अपने जूते केवल तभी उतारते हैं जब ठीक देवी मां के मंच के सामने होते हैं, न कि जब आप पंडाल में प्रवेश करते हैं।'
फिल्ममेकर ने आगे लिखा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से हर एक व्यक्ति तक पहुंचना महत्वपूर्ण है जिसकी इस छवि से परंपराएं और इतिहास परेशान हो सकता है…। यही कारण है कि मैंने यह फिल्म बनाई है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यह भावना हर उस भारतीय तक पहुंचे, जो ब्रह्मास्त्र देख रहा है!'
आपको बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा, फिल्म में नागार्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।