लाइव टीवी

3D इफेक्ट्स के साथ आज पूरी हुई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र, अयान मुखर्जी ने शेयर किया यह वीडियो 

Updated Sep 05, 2022 | 18:38 IST

Brahmastra Film: फिल्म ब्रह्मास्त्र अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच फिल्म के मेकर अयान मुखर्जी ने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी कि उन्होंने आज ही इस फिल्म को फाइनल टच दिया है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Brahmastra Film
मुख्य बातें
  • जल्द रिलीज होने वाली है अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र।
  • फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निभा रहे हैं मुख्य भूमिका।
  • 3D इफेक्ट्स के साथ आज पूरी हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र। 

Ayan Mukerji Shared A Video Of Brahmastra Film: जैसे-जैसे 9 सितंबर करीब आते जा रहा है वैसे-वैसे फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स और सभी एक्टर्स की दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बायकॉट ट्रेंड की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कई बॉलीवुड फिल्में पिटती हुई नजर आईं। ऐसे में ब्रह्मास्त्र के मेकर्स और एक्टर्स को भी इस बात की चिंता है कि कहीं बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह इस फिल्म का हाल भी वैसा ही ना हो। ऐसे में फिल्म के मेकर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि आखिरकार उन्होंने इस फिल्म को फाइनल टच दे दिया है।

Also Read: बेहद क्रेजी है फिल्म Goodbye में रश्मिका मंदाना की फैमिली, नए पोस्टर में दिखी पूरी कास्ट की पहली झलक

मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा है। इस वीडियो में ब्रह्मास्त्र के कुछ क्लिप्स दिखाए गए हैं ‌जिनमें रणबीर कपूर आग के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दिखाए गए 3D इफेक्ट्स ने दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी और आकर्षित किया है। यह वीडियो शेयर करने के साथ अयान मुखर्जी ने लिखा 'हमने फाइनली आज सुबह ब्रह्मास्त्र को फाइनल टच दिया, सोमवार, भगवान शिव का दिन, यह बहुत अच्छा लग रहा है। सोमवार को शिवा का एक झलक शेयर करना भी सही लग रहा है जिसकी कहानी यह फिल्म है।' 

Also Read: Babli Bouncer Trailer: देसी पहलवान के बाउंसर बनने की कहानी है तमन्ना भाटिया की यह फिल्म, रिलीज हुआ धाकड़ ट्रेलर

इसके आगे अयान यह लिखते हैं 'मैंने बहुत सारे कमेंट्स सुने जो मुझे इस फिल्म के क्लिप्स और शाॅट्स शेयर करने से रोक रहे थे... लेकिन जो लोग हमारी यूनिट को देख रहे हैं और ऐसा महसूस कर रहे हैं... चिंता मत कीजिए, यह फिल्म एक अलग अनुभव है। सच में ब्रह्मास्त्र की हर एक चीज बड़े पर्दे पर एकदम अलग और फ्रेश नजर आएगी।' फिर अयान ने कहा 'मैं बहुत उत्साहित हूं कि हमारी ऑडियंस इसे 3डी में देख सकेगी, फाइनल साउंड और म्यूजिक के साथ। मैं खुद इस फिल्म का 3D प्रिंट देखने जा रहा हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैंने खुद इस मूवी के हर एक शॉट को जिया है, और मैं देखना चाहता हूं कि दूसरे इसे देखकर कैसा महसूस करेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।