- भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल भी कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं।
- विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया।
- कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है।
मुंबई. कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में बी टाउन कई सेलेब आ रहे हैं। अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के बाद अब भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल भी इस महामारी से संक्रमित हो गए हैं।
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कोविड की सभी सावधानी और एहतियात बरतने के बावजूद दुर्भाग्य से मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। मैं सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं।'
विक्की कौशल आगे लिखते हैं, 'मैं फिलहाल घर पर क्वारंटाइन हूं, मैं अपने डॉक्टर द्वारा दी गई सभी दवाएं ले रहा हूं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया हूं वह तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।'
भूमि पेडनेकर को भी कोरोना
भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि वह भी कोरोना पॉजीटिव हैं। भूमि ने लिखा, 'मुझे हल्के लक्षण थे, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही थीं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।'
भूमि आगे लिखती हैं, 'जो भी मेरे संपर्क में आए तो खुद का जल्द से जल्द टेस्ट कराएं। इस परिस्थिति को हल्के में न लें, मैं सभी सावधानी बरती फिर भी इस बीमारी के चपेट में आ गए। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपना व्यवहार का ख्याल रखें।'
एक दिन में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। केवल एक दिन में ही महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
देशभर में पहली बार 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। वहीं, बॉलीवुड में पिछले एक महीने में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, अक्षय कुमार, विक्रांत मैसी और तारा सुतारिया जैसे सितारे शामिल हैं।