- कंगना रनौत को टैक्स चुकाने में हुई देरी।
- एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने रात को बिना परमिशन की शूटिंग।
- जानें बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरें।
नुसरत जहां का शॉकिंग स्टेटमेंट
नुसरत जहां प्रेग्नेंट होने की वजह से चर्चा में हैं। नुसरत को लेकर खबर है कि वो छह महीने की प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं। लेकिन उनके पति निखिल जैन का कहना है कि वो दोनों छह महीने से साथ नहीं हैं। अब नुसरत जहां का शॉकिंग स्टेटमेंट सामने आया है कि निखिल जैन संग उनकी शादी मान्य नहीं है। तो ये बेबी उनका कैसे हो सकता है? नुसरत जहां ने अपने एक में कहा है, 'एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार ये शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोर्ट लॉ अनुसार, यह विवाह नहीं बल्कि रिलेशनशिप या लिव-इन है। कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। बहुत पहले ही हम अलग हो गए थे लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की। क्योंकि मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। कानून की नजर में तो यह शादी बिल्कुल भी नहीं है।'
कंगना रनौत को टैक्स चुकाने में हुई देरी
कंगना रनौत ने कहा है कि बॉलीवुड में ‘सबसे अधिक भुगतान पाने’ वाली अभिनेत्री होने के बावजूद वह समय पर अपने टैक्स का भुगतान नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास ‘कोई काम नहीं’ था। उन्होंने मंगलवार रात को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें सरकार को कुल देय टैक्स का आधा अभी देना है। रनौत ने कहा कि भले ही मैं उच्चतम टैक्स स्लैब के तहत आती हूं और अपनी आय का करीब 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में देती हूं, भले ही मैं सबसे अधिक टैक्स देने वाली अभिनेत्री हूं, लेकिन काम नहीं होने के कारण मैंने अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं किया है, मेरे जीवन में पहली बार मुझे टैक्स चुकाने में देरी हो रही है। उन्होंने लिखा कि मुझे कर चुकाने में देर हो रही है, लेकिन सरकार इस बकाया टैक्स राशि पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी मैं इस कदम का स्वागत करती हूं। व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर वक्त से मजबूत बन सकते हैं।
मीरा चोपड़ा ने रात को बिना परमिशन की शूटिंग
प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द टैटू मर्डर की शूटिंग कर रही हैं। मीरा चोपड़ा इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। मीरा ने बताया कि सीरीज की शूटिंग मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मीरा चोपड़ा ने बताया, 'वेब सीरीज की 90 फीसदी शूटिंग रियल लोकेशन में हुई है। ज्यादातर गुरिल्ला शूटिंग थी, जहां कैमरामैन और तीन-चार लोग शूट करते थे।' मीरा चोपड़ा के मुताबिक, 'ज्यादातर सीन कमाठीपुरा में शूट किए गए। हमने इसकी परमिशन नहीं ली क्योंकि वहां पर रात में शूटिंग करने की परमिशन आसानी से नहीं मिलती है। हमारे डायरेक्टर ने कमाठीपुरा का असली मर्म दिखाया है।'
परिणीति चोपड़ा का बिकिनी
परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका नया सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गया है, जिसमें वो बिकनी पहने नजर आ रही हैं। परिणीति ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में परिणीति ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। फोटो में परिणीति समंदर किनारे रेत पर गॉगल लगाए बैठकर पोज दे रही हैं। इस फोटो में काफी बोल्ड दिख रही हैं।
कृति ने शेयर किया सुशांत का वीडियो
कृति सेनन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फिल्म राब्ता के कई सीन्स की झलकियां दिख रही हैं, जहां सुशांत और कृति साथ में मस्ती करते दिख रहे हैं। एक ओर जहां वीडियो में सुशांत और कृति नजर आ रहे हैं तो वहीं बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना दरअसल बज रहा है। राब्ता, साल 2017 में आज के ही दिन यानी कि 9 जून को रिलीज हुई थी।
बोमन ईरानी की मां का निधन
बोमन ईरानी की मां का निधन हो गया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बोमन की मां ने 94 साल की थीं। उन्होंने आज आखिरी सांस ली। बोमन ईरानी ने अपनी मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बोमन ईरानी ने बताया कि उनकी मां ने नींद में दुनिया को अलविदा कह गईं। 'मां ने इस दुनिया को शांति से अलविदा कह दिया। वो 94 साल की थीं, उन्होंने 32 साल की उम्र से ही मेरे लिए मां और पिता, दोनों की किरदार निभाया था। वो कई मजाकियां कहानियों से भरी थीं और जिंदा दिल थीं। जब भी वो मुझे फिल्मों के लिए भेजती थीं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखती थीं कि कंपाउंड किड्स मेरे साथ रहें। वहीं वो हमेशा कहती थीं- पॉपकार्न मत भूलना। उनको अपना भोजन और गाने पसंद थे। इसके साथ ही तेजी से वो विकिपीडिया और आईएमडीबी को तुरंत फैक्ट चैक कर सकती थीं।'
जूही चावला ने 5G केस पर खुलकर की बात
जूही चावला बीते दिनों से 5G रेडिएशन के खिलाफ आवाज उठाने के कारण से खूब चर्चा में हैं। जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसको लेकर याचिका दाखिल की थी। लेकिन इस मामले पर कोर्ट ने जूही को फटकार लगाई गई थी। अब बुधवार को जूही चावला ने इस पूरे मामले पर बात एक वीडियो के जरिए बात की है। जूही चावला ने सोशल मीडिया के जरिए पहली बार इस मसले पर खुलकर अपनी राय दी है। जूही इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि बीते दिनों खूब शोर हुआ, जिसमें एक जरूरी मेसेज कहीं खो गया। एक्ट्रेस ने कहा कि वो 5G के खिलाफ नहीं हैं, वह तो बस इतना चाहती हैं कि अथॉरिटीज इस बात को सर्टिफाइड कर दें कि 5G बच्चों के लिए, गर्भवती महिलाओं के लिए और हम सब के लिए सुरक्षित है।
दिलीप कुमार को गुरुवार को मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी
दिलीप कुमार के फैन्स के लिए खुशखबरी है। अभिनेता की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। दिलीप कुमार का इलाज कर रहे पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने उनकी हेल्थ को लेकर बताया है कि वो अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं। सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को दिलीप कुमार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब, फैसल फारूकी ने अपने फैन्स के साथ स्वास्थ्य के बारे में एक नया अपडेट शेयर किया है। उनके ट्वीट के मुताबिक, 'आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। दिलीप साहब पर एक सफल प्ल्यूरल एस्पीरेशन की गई। मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ. जलील पारकर और डॉ. नितिन गोखले से बात की। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें कल(गुरुवार) को छुट्टी मिल जाएगी।'