- अमरीश पुरी मोगैम्बो के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे
- इस किरदार के लिए अनुपम खेर को ऑफर किया गया था
- उनका डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' आज भी बोला जाता है
मिस्टर इंडिया का फिल्म का नाम सुनते ही सबसे पहले अगर कुछ याद आता है, तो वह नाम है मोगैम्बो का। मोगैम्बो और मोगैम्बो का डायलॉग - मोगैम्बो खुश हुआ, अमर हो चुके हैं। मोगैम्बो के किरदार ने अमरीश पुरी (Amrish Puri) को भी अमर कर दिया। अमरीश पुरी अपने बहुत से किरदारों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन सबमें सबसे मजेदार और शानदार किरदार मोगैम्बो का है। मोगैम्बो के बारे में एक सबसे दिलचस्प बात आप भी नहीं जानते होंगे।
अमरीश पुरी नहीं थे पहली पसंद
मिस्टर इंडिया में ‘मोगैम्बो’ के किरदार के लिए निर्देशक शेखर कपूर की पहली पसंद अमरीश पुरी नहीं बल्कि कोई और था ? शेखर कपूर के लिए अभिनेता अनुपम खेर पहली पसंद थे। मोगैम्बो के किरदार के लिए शेखर कपूर और फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने अनुपम खेर को चुना था।
खुद अनुपम खेर ने किया था खुलासा
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि ‘मिस्टर इंडिया में मोगैम्बो का किरदार पहले मुझे ही ऑफर किया गया था लेकिन एक-दो महीने के बाद फिल्म के मेकर्स ने मुझे अमरीश पुरी जी से रिप्लेस कर दिया था। इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि अनुपम की जगह अमरीश पुरी को फिल्म में अनिल कपूर के कहने पर लिया गया था। अनिल ने अमरीश के बारे में शेखर कपूर और बोनी कपूर से सिफारिश की थी।
कलाकार के तौर पर लगता है बुरा: अनुपम खेर
अनुपम खेर ने बताया था जब आप किसी फिल्म से निकाले जाते हैं तो सामान्य तौर पर एक कलाकार को बुरा लगता है। लेकिन जब मैंने 'मिस्टर इंडिया' देखी और अमरीश जी को मोगैंबो के रूप में काम करते देखा तो मैंने सोचा कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी फिल्म में अमरीश जी को लेकर सही निर्णय लिया।'