लाइव टीवी

इस बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुईं मुमताज, 25 साल पहले कैंसर से जीती थी जंग

Updated May 05, 2022 | 23:32 IST

Mumtaz hospitalized in Breach Candy: मुमताज के लिए अस्पताल में उन 7 दिनों को बिताना आसान नहीं था। एक्ट्रेस बताती हैं कि ड्रिप का इंजेक्शन केवल मेरे दाहिने हाथ में डाला जा सकता था। मेरा बायां हाथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था...

Loading ...
मुमताज।
मुख्य बातें
  • मुमताज के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट सामने आया है
  • लगभग 2 सप्ताह के बाद वो हॉस्पिटल से घर आ गई हैं
  • बताया गया है कि उन्हें पेट में इंफेक्शन हो गया था

Mumtaz health update: बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में देने वालीं सदाबहार अदाकारा मुमताज के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट सामने आया है। मुमताज को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो लगभग 2 सप्ताह के बाद हॉस्पिटल से घर आ गई हैं। बताया गया है कि उन्हें पेट में इंफेक्शन हो गया था। डॉक्टर फिरोज सूनावाला के जरिए मुमताज को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कि कोलाबा में उनके घर से लगभग 10 किमी दूर है। दिग्गज अभिनेत्री से हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर बात की और बताया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था।

इस बीमारी से जूझ रही हैं मुमताज
मुमताज ने बताया, 'मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस (Irritable Bowel Syndrome and Colitis) दोनों से पीड़ित हूं। यह डायरिया का अचानक हमला था जो कि सबसे अच्छी दवा के बावजूद भी बंद नहीं हो रहा था। इसलिए, अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी। अस्पताल में भी मुझे सामान्य होने में सात दिन लगे।' 

पढ़ें- ANEK Trailer में थप्पड़ खाकर हुईं फेमस, कौन हैं आयुष्मान खुराना की कोस्टार Andrea Kevichusa

एक्ट्रेस ने बताया, 'अस्पताल के कर्मचारियों ने मेरे साथ बहुत ही शानदारव्यवहार किया। इससे पहले कि मैं आगे बात करूं, मुझे उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। डॉ राजेश सैनी को भी बहुत धन्यवाद, जिन्होंने अस्पताल में मेरा इलाज किया। मयूर माधवानी अमेरिका में हैं और वो भारत आ रहे थे। लेकिन मैंने उनको रोका और कहा कि मैं ठीक हो जाऊंगी।' 

मुमताज को 25 साल पहले हुआ था ब्रेस्ट कैंसर
मुमताज के लिए अस्पताल में उन 7 दिनों को बिताना आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरी स्किन मुझे बहुत परेशानी दे रही थी। ईरानी होने के नाते, मेरी स्कीन बहुत नाजुक है। मैं अस्पताल में पूरे एक हफ्ते तक ड्रिप पर रही। ड्रिप का इंजेक्शन केवल मेरे दाहिने हाथ में डाला जा सकता था। मेरा बायां हाथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था, क्योंकि मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था जब मुझे 25 साल पहले स्तन कैंसर हुआ था।' अब मुमताज अपने पति के पास वापस 11 मई को लंदन जा रही हैं।

मुमताज के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने गहरा दाग, मुझे जीने दो, डाकू मंगल सिंह, दो रास्ते, बंधन, चोर मचाए शोर, लोफर, झील के उस पार, खिलौना, मेला, अनपढ़, नागिन, आईना, आंधियां, मेरे सनम, काजल, बहू बेटी, चंदन का पालना, ब्रह्माचारी, बंधन, परदेसी, चाहत, उपासना, दुश्मन, प्यार दीवाना, प्रेम कहानी और लफंगे जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई फिल्मों में दारा सिंह के साथ काम किया, जिसमें डाकू मंगल सिंह भी शामिल है। इसके बाद से वो स्टंट फिल्म हीरोइन के नाम से पहचानी जाने लगी थीं। दारा सिंह के साथ की गई फिल्मों के लिए वो ढाई लाख रुपये तक फीस लेती थीं।

मुमताज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1974 में मयूर माधवानी संग शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं तान्या और नताशा। नताशा ने साल 2006 में बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान संग शादी की थी।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।