- ब्रह्मास्त्र फिल्म की एडवांस बुकिंग आठ सितंबर से शुरू हो गई है।
- ब्रह्मास्त्र के पहले दिन एडवांस बुकिंग में 11 हजार से अधिक टिकट बुक हो गए।
- एडवांस बुकिंग में सबसे अधिक योगदान पहले दिन का है।
Brahmastra Advance Booking : फिल्म ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग तीन सितंबर से शुरू हो गई है। बॉक्स ऑफिस के लिए पिछले कुछ महीने काफी खराब रहे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीद है कि वह पिछले दो साल का सूखा खत्म करेगी। फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन एडवांस बुकिंग में साढ़े 11 हजार से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक पहले दिन की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म के काफी टिकट बुक हुए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'फिल्म इंडस्ट्री के लिए आखिरकार कुछ राहत की खबर आई है। फिल्म का मल्टीप्लेस चेन से डाटा सामने आया है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन अभी तक 11,558 टिकट बुक हो चुके हैं। ये बहुत ही पॉजीटिव शुरुआत है, अभी तक एडवांस बुकिंग केवल चुनिंदा लोकेशन पर शुरुआत हुई है। टिकट की कुल बिक्री में पहले दिन यानी शुक्रवार का योगदान 63 फीसदी है। इसके बाद शनिवार को 25 फीसदी और रविवार को 12 फीसदी टिकट बुक हुए हैं।
Also Read: ब्रह्मास्त्र को पाने के लिए किस हद तक जाएगी मौनी रॉय, नए प्रोमो में दिखा दमदार एक्शन सीन
स्पॉट बुकिंग का अहम रोल
तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को गुरुवार (आठ सितंबर) तक इस गति को बनाए रखना होगा। मास सर्किट और स्पॉट बुकिंग (जब फिल्म रिलीज होगी) का पहले दिन अहम रोल होने वाला है। शनिवार और रविवार का बिजनेस दर्शकों के प्रतिक्रिया के आधार पर तय होगा। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र साल 2022 की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस में सफल होने के लिए पहले दिन की कमाई काफी अहम होने वाली है। ब्रह्मास्त्र के बाद अगली बड़ी फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी।
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अहम रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान का फिल्म में एक अहम कैमियो रोल होगा। फिल्म के कई प्रोमो रिलीज हुए हैं। इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।