- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
- आप भी घर बैठे ब्रह्मास्त्र की टिकट ऑनलाइन बुक सकते हैं।
- IMAX 3D में टिकट की कीमत 2000 रुपये के भी पार है।
Brahmastra Movie Tickets Booking: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में पहुंच गई है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से काफी पहले टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी चुंकि मेकर्स फिल्म की ग्रैंड रिलीज चाहते हैं। मेकर्स चाहते हैं कि इसे अधिक से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए ताकि कमाई का कीर्तिमान बनाया जा सके।
3D में प्राइम जगहों पर पहले दिन से लेकर वीकेंड तक के शोज लगभग फुल हैं। फिर भी अगर आप घर बैठे ब्रह्मास्त्र की टिकट ऑनलाइन बुक सकते हैं तो आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रक्रिया से टिकट बुक करें। पेटीएम ऐप और BookMyShow के माध्यम से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
ऐसे बुक करें ब्रह्मास्त्र की टिकट (How to Book Shamshera movie ticket)
- BookMyShow मोबाइल एप्प या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर सर्च बार में अपने शहर का नाम टाइप करके सर्च करें।
- इसके बाद आपको ब्रह्मास्त्र फिल्म का नाम चुनें।
- मूवी सेलेक्ट करने के बाद आपको दिन और समय भी चुनना होगा।
- इसके बाद आपको जितनी भी सीट बुक करनी है आपको सीट का चयन करना होगा।
- सीट चुनने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
- इस प्रकार आपकी BookMyShow मूवी टिकट बुक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
पेटीएम द्वारा टिकट कैसे बुक करें
- Paytm द्वारा मूवी टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्प डाउनलोड कर लॉगिन कर लें ।
- लॉगिन करने के बाद All Services के विकल्प में आपको Movies Ticket का ऑप्शन दिखेगा।
- नेक्स्ट पेज में सर्च बार में लोकेशन डालकर सर्च करें और लोकेशन सेलेक्ट करें।
- लोकेशन चुनने के बाद आपको बहुत सी मूवी के विकल्प मिलेंगे। आप यहां ब्रह्मास्त्र पर क्लिक करें।
- अब मूवी देखने का दिन और समय चुनना होगा और उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
ब्रह्मास्त्र टिकट की कीमत
ब्रह्मास्त्र को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। 'ब्रह्मास्त्र' एडवांस बुकिंग से 7.67 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म के पहले दिन के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बिके। अगर कीमत की बात करें तो ब्रह्मास्त्र की टिकट शोज के हिसाब से 150 रुपये से शुरू हो रही है। अधिकतम कीमत की कोई सीमा नहीं है। IMAX 3D में टिकट की कीमत 2000 रुपये के भी पार है।