लाइव टीवी

Collar Bomb से लेकर The Water Man तक, इस शुक्रवार Netflix, Hotstar और Amazon Prime पर आएंगी ये वेबसीरीज

Updated Jul 08, 2021 | 10:32 IST

This friday these 5 web series will release on Netflix, Hotstar and Amazon Prime: इस शुक्रवार यानि 9 जुलाई को बेहतरीन 5 वेबसीरीज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।

Loading ...
Web series releasing on 9 July 2021
मुख्य बातें
  • इस हफ्ते डिज्नी हॉटस्टार की बहुप्रतीक्षित फिल्म कॉलर बॉम्‍ब रिलीज हो रही है
  • Netflix पर इस सप्‍ताह द वॉटर मैन रिलीज होने वानी है।
  • एटिपिकल का चौथा सीजन दो साल बाद NETFLIX पर आ रहा है।

This friday these 5 web series will release on Netflix, Hotstar and Amazon Prime: कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का खतरा कम जरूर हुआ है लेकिन खत्‍म नहीं हुआ है। लॉकडाउन के दौरान बंद हुए सिनेमाघर खुल जरूर गए हैं लेकिन फ‍िल्‍ममेकर्स अभी वहां फ‍िल्‍म रिलीज करने का जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं। कोरोना की पहली लहर के बाद जब सिनेमाघर खुले थे तो जो फ‍िल्‍में सिनेमाघरों में र‍िलीज हुईं उन्‍होंने कुछ खास कमाई नहीं की। अब दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में फ‍िल्‍म लाना फायदे का सौदा नजर नहीं आ रहा है। इस बीच ओटीटी पर जो फ‍िल्‍में या वेबसीरीज रिलीज हुईं, उन्‍होंने सफलता का परचम लहराया है। इस शुक्रवार यानि 9 जुलाई को भी बेहतरीन 5 वेबसीरीज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में-

कॉलर बॉम्‍ब (Collar Bomb)

इस हफ्ते डिज्नी हॉटस्टार की बहुप्रतीक्षित फिल्म कॉलर बॉम्‍ब रिलीज हो रही है जिसमें जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल पवित्र रिश्‍ता में नजर आ चुकीं आशा नेगी लीड रोल में नजर आएंगी। ज्ञानेश जोटिंग द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजश्री देशपांडे भी मुख्य भूमिका में हैं।

द वॉटर मैन (The Water Man) 

Netflix पर इस सप्‍ताह द वॉटर मैन रिलीज होने वानी है। इस वेबसीरीज का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस वेबसीरीज में एक लड़का अपनी बीमार मां को बचाने के लिए क्‍या क्‍या करता है, वो दिखाया गया है। यह एक भावुक कर देने वाली संघर्षपूर्ण कहानी है। 

एटिपिकल (Atypical Season 4) 

लोकप्रिय वेबसीरीज एटिपिकल का चौथा सीजन दो साल बाद NETFLIX पर आ रहा है। इस वेबसीरीज को रोबिया रशीद और अकादमी पुरस्कार विजेता निर्माता सेठ गॉर्डन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह वेबसीरीज दिखाती है कि कैसे एक 19 वर्षीय किशोर सैम अपने जीवन में संघर्ष करता है।  

एनजीएस सिडनी

अमेजन प्राइम वीडियो पर NGS SYDNEY का पहला सीजन भी इस हफ्ते आ रह है। यह एक ऐसी कहानी है जिसमें सिडनी में स्थापित, तीन रियल एस्टेट एजेंट संपत्ति का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। 

द फ‍ियर स्ट्रीट

नेटफ्लिक्स पर इस सप्‍ताह द फ‍ियर स्ट्रीट (THE FEAR STREET PART 2) का दूसरा पार्ट आ रहा है। आज के दौर की ये वेबसीरीज गुजरे जमाने पर केंद्रित एक हॉरर फिल्म है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।