- बॉलीवुड समेत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स कोरोना पर जागरुकता अभियान चला रहे हैं।
- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है।
- वीडियो में रानी चटर्जी मुंबई एयरपोर्ट का नजारा बता रही हैं।
मुंबई. भारत में कोरोना वायरस से अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार तक दुनिया भर के डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में आ गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड समेत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी इस बीमारी पर जागरुकता अभियान चला रहे हैं। अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है।
रानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में रानी चटर्जी मुंबई एयरपोर्ट का नजारा बता रही हैं। रानी कह रही हैं कि-'आप देख सकते हैं, पूरा एयरपोर्ट खाली है।'
वीडियो में रानी आगे कहती हैं- 'अभी जितने भी लोग दिख रहे हैं, सभी ने मास्क पहना हुआ है। मैं पिछले दो दिन से कह रही हूं कि मास्क पहनें, मास्क पहनें, सेफ रहें, सेफ रहें। अब मैं अपना मास्क घर पर भूलकर आ गई हूं।'
करीना कपूर ने पोस्ट किया ये मैसेज
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है। करीना कपूर ने लिखा- 'यहां हर मिनट नई जानकारी सामने आ रही है जो हर किसी को डराने वाली है लेकिन हम सही जगह से सही जानकारी हासिल करने की जरूरत है। ना घबराएं और ना ही घबराहट का कारण बनें।'
करीना आगे लिखती हैं- 'आपके काम का असर आपके आसपास के लोगों पर पड़ता है। पूरी दुनिया में कोशिश जारी है और हम सबको अपनी हिस्सेदारी देनी चाहिए, चाहे वो छोटी ही हो। सुरक्षित रहें। लव यू ऑल।' गौरतलब है कि कोरोना के कारण सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे खिसक गई है।
अमिताभ बच्चन ने अवधी में पोस्ट की कविता
कोरोना वायरस पर इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अवधी में एक कविता पोस्ट की थी। इस कविता में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को ठेंगा दिखा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा-'बिना साबुन से हाथ धो कर भैया छुओ नहीं, हमने कहा चलो हम कर देते हैं, जैसा सब बोलते हैं। आओ कोरोना-फिरोना, ठेंगुआ दिखाएंगे तब।'
अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में अनुपम खेर ने लिखा- 'अंत में सब कुछ ठीक हो जाएगा, यदि ठीक नहीं होता है तो ये अंत नहीं है। कोरोना वायरस हमारे समय की एक सच्चाई है। हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।'