- नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में चल रही बहस में कंगना और स्वरा भी शामिल हैं
- दोनों ही अभिनेत्रियों फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती हैं
- कंगना और स्वरा ने तनु वेड्स मनु सीरीज में साथ काम किया है
बॉलीवुड में चल रही बहस के बीच स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसके अनुसार तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) के सेट पर कंगना रनौत सभी के सामने उन पर चिल्लाई थीं। इस पर फिल्म में कंगना की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नवनी परिहार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी मौजूदगी में ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है।
एक पोर्टल, बियॉन्ड बॉलीवुड को नवनी ने बताया है कि अगर सभी के सामने ऐसी बात होती तो बेशक ये अभी तक राज तो रह नहीं सकती थी। जब भी ऐसी बात होती है तो सेट पर मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉटबॉयज और दूसरा स्टाफ होता है और उनके जरिए ऐसी बातें बहुत जल्दी बाहर आ जाती हैं। नवनी का कहना है कि उनके सामने ऐसी कोई घटना नहीं हुई और अगर पीठ पीछे होती तो कोई न कोई जरूर इस बारे में उनको बताता।
कंगना के व्यवहार के बारे में नवनी का कहना है कि उन्होंने कभी भी उनको किसी से बदतमीजी करते नहीं देखा है। कंगना ने सेट पर कभी नखरे नहीं दिखाए और ना ही कभी खराब व्यवहार किया।
किस ट्वीट को किया स्वरा ने रीट्वीट
स्वरा ने जिस ट्वीट को अपने हैंडल पर शेयर किया, उसके अनुसार - कंगना मैम, जब तनु वेड्स मनु 2 के डायरेक्टर ने एक ही टेक के बाद स्वरा को गुड शॉट कहा था तो आप 200 लोगों के सामने उन पर चिल्लाई क्यों थीं। क्या ये आउटसाइडर्स के साथ अन्याय नहीं है!
इस पर स्वरा ने ये भी लिखा है कि नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले लोग कैसे 'जरूरतमंद आउटसाइडर' में तब्दील हो गए।
बता दें कि बॉलीवुड में कंगना और कुछ दूसरी फिल्मी हस्तियों के बीच एक तरह की जंग चल रही है। ये तब शुरू हुआ जब एक न्यूज चैनल को अपने इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा और तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया और कहा कि दोनों इंडस्ट्री पर काबिज मूवी माफिया के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं।