लाइव टीवी

24 जुलाई को आ रही सुशांत सिंह राजपूत-संजना संघी की दिल बेचारा, शाम 7:30 बजे से होगा फिल्म का प्रीमियर

Updated Jul 22, 2020 | 19:35 IST

Dil Bechara Release Date & Time: दिल बेचारा हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' का हिंदी रीमेक है। ये फिल्म साल 2012 में जॉन ग्रीन के आए उपन्यास पर आधारित है...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी।
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा खूब सुर्खियों में है।
  • सुशांत फिल्म दिल बेचारा में संजना संघी के साथ नजर आने वाले हैं।
  • फिल्म साल 2012 में जॉन ग्रीन के आए उपन्यास पर आधारित है।

सुशांत सिंह राजपूत अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में संजना संघी के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म दिल बेचारा के प्रीमियर को लेकर नई अपडेट जानकारी सामने आ गई है। सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म दिल बेचारा की 24 जुलाई को शाम 7.30 बजे से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी। 

दिल बेचारा इस साल की मोस्ट मचअवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। वहीं संजना संघी की बतौर लीड एक्ट्रेस भी ये पहली फिल्म होगी। मालूम हो कि 'दिल बेचारा' हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' का हिंदी रीमेक है। 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' साल 2012 में जॉन ग्रीन की इसे नाम से आए उपन्यास पर आधारित है।


7.8 करोड़ बार देखा जा चुका है 'दिल बेचारा' का ट्रेलर
'दिल बेचारा' का ट्रेलर यूट्यूब पर 6 जुलाई को रिलीज हुआ था। ये सुशांत के फिल्म करियर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। 'दिल बेचारा' ने उनकी 'छिछोरे' फिल्म के ट्रेलर को पछाड़ दिया है, जिसके अभी तक सबसे ज्यादा व्यूज थे। 'छिछोरे' के ट्रेलर को जहां 45 मिलियन व्यूज (4.5 करोड़) मिले, वहीं 'दिल बेचारा' का अब तक 78 मिलियन (7.8 करोड़) बार देखा जा चुका है।

फिल्म 'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक के बाद दूसरे गाने 'तारे गिन' को भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। रिलीज होते ही गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की मासूमियत और रोमांटिक अंदाज ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पर फिल्माया गया, 'तारे गिन' सिंगर मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है। वहीं, गाने का म्यूजिक ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने कंपोज किया है। गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।