- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
- रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल किया है।
- रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि बिहार चुनाव के कारण इस मामले को तूल दिया जा रहा है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती मीडिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई हैं। रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया एफिडेविट दाखिल किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव के कारण सुशांत की सुसाइड को बढ़ा-चढ़ाकर तूल दिया जा रहा है।
Times Now के पास रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट है। एफिडेविट में रिया चक्रवर्ती ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु जो बिहार से आते हैं, उस वक्त हुई जब बिहार में चुनाव होने वाले हैं।'
रिया चक्रवर्ती आगे लिखती हैं- 'इस कारण मामले को बढ़ा-चढ़ाकर तूल दिया जा रहा है। पिछले 30 दिनों में एक्टर अशोक भाकरे और समीर शर्मा ने भी सुसाइड की है। हालांकि, सत्ता के गलियारों में इसे लेकर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है।'
मीडिया पर लगाए ये आरोप
रिया चक्रवर्ती ने अपने एफिडेविट में मीडिया पर भी आरोप लगाए हैं। रिया ने लिखा- 'मीडिया भी इस मामले को बढ़ा-चढ़कार पेश कर रही है। मीडिया चैनलों में गवाहों की जिरह हो रही है और उनके बयान लिए जा रहे हैं। मीडिया ने पहले ही याचिकाकर्ता को दोषी ठहरा दिया है।'
रिया चक्रवर्ती अपने एफिडेविट में आगे लिखती हैं- 'इस केस को सनसनीखेज बनाने के कारण मुझे ट्रॉमा से गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा मेरी निजिता के अधिकारों का भी हनन हो रहा है। मीडिया ने 2G केस और आरुषि हत्याकांड में भी आरोपियों को दोषी ठहरा दिया था, जो बाद में निर्दोष साबित हुए।'
कोर्ट से मांगी सुरक्षा
रिया चक्रवर्ती ने अपने एफिडेविट में कोर्ट से सुरक्षा भी मांगी है। रिया कहती हैं कि इस मामले में उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता है। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जांच के अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल उठाए हैं।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से आज प्रवर्तन निदेशालय दूसरे दौर की पूछताछ कर रहा है। रिया, उनके भाई और पिता फिलहाल ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं।