- फराह खान सोशल मीडिया हैकिंग की शिकार हो गई हैं।
- फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान का ट्विटर हैक कर लिया गया है।
- ट्विटर के साथ-साथ फराह का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया।
साइबर क्राइम और सोशल मीडिया हैकिंग एक कॉमन परेशानी बनती जा रही है। जिसका सामना अब तक काफी लोकप्रिय हस्तियां कर चुकी हैं। हम अक्सर सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने खबरें सुनते हैं। अब सोशल मीडिया हैकिंग का शिकार होने वाली नई सेलिब्रिटी फराह खान बन गई हैं। फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है।
सौभाग्य से फराह खान को अपने पति शिरीष कुंदर की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करने में मदद मिल गई। हालांकि, उनका ट्विटर अकाउंट ठीक नहीं हो सका है। ऐसे में फराह खान ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की जानकारी दी है। साथ ही उनके अकाउंट द्वारा भेजे किसी भी मैसेज का जवाब नहीं देने के लिए भी कहा है।
अपने इंस्टाग्राम पर फराह खान ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'कल शाम मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कृपया किसी मैसेज का जवाब ना दें और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें। यदि आपको अकाउंट से कोई मैसेज मिलता है तो इसका उपयोग आपके अकाउंट को हैक करने के लिए भी किया जा सकता है।'
फराह खान ने बताया, 'यह सच है! मेरा इंस्टाग्राम भी हैक कर लिया गया था और इससे कई लोगों को मैसेज भी भेजे गए। प्लीज सतर्क रहें। मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट रीस्टोर कर लिया है। थैंक्स कंप्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर इसके लिए.... उम्मीद है कि ट्विटर अकाउंट भी जल्द रीस्टोर कर सकेंगे।'
आपको बता दें इससे पहले, अभिनेत्री और पॉलिटीशियन उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था, क्योंकि उन्होंने एक इनडायरेक्ट मैसेज का जवाब दिया था। अभिनेत्री ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी और मुंबई पुलिस की मदद से उनका अकाउंट फिर से रीस्टोर हो गया था।