लाइव टीवी

एक बार फिर विवादों में Aditya Pancholi, फिल्म प्रोड्यूसर ने दर्ज कराई शिकायत, होटल में बुलाकर की मारपीट

Updated Feb 09, 2022 | 17:29 IST

Sam Fernandez complaint against Aditya Pancholi: फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिज ने आदित्य पंचोली के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच की शिकायत दर्ज कराई है। जानिए क्या है पूरा मामला...

Loading ...
Aditya Pancholi
मुख्य बातें
  • आदित्य पंचोली एक बार फिर विवादों में आ गए हैं।
  • आदित्य पंचोली के खिलाफ फिल्म प्रोडयूसर सैम फर्नांडिज ने शिकायत दर्ज कराई है।
  • सैम फर्नांडिज ने आदित्य पंचोली पर मारपीट का आरोप लगाया है।

FIR against Aditya Pancholi: एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। आदित्य पंचोली के खिलाफ सैम फर्नांडिज ने मारपीट, गाली गलौच की शिकायत दर्ज कराई गई है।  पुलिस के मुताबिक आदित्य पंचोली ने भी क्रॉस शिकायत दर्ज कराई गई है।  

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिज ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi complaint) के खिलाफ गाली-गलौच, धमकी देने और होटल पर उन पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक आदित्य पंचोली ने भी इस मामले में क्रॉस शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही हैं। सैम ने कहा कि आदित्य अपने बेटे सूरज पंचोली को फिल्म हवा सिंह ने बनाए रखने का प्रेशर बना रहे हैं।  

Also Read: Kangana Ranaut के साथ पिता Aditya Pancholi के अफेयर पर बोले Sooraj Pancholi, कहा - 'ये उनका आपसी मुद्दा था'

25 करोड़ रुपए था बजट
सैम के मुताबिक, 'साल 2019 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म की घोषणा की थी। 12 दिन तक उन्होंने शूटिंग भी की। हालांकि, इसके बाद लॉकडाउन हो गया और चीजें बदल गई। फिल्म में निवेश करने वाले भी सूरज के साथ फिल्म बनाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे। मैंने इस मामले में सूरज पंचोली से कहा कि मैं क्या किसी दूसरे एक्टर के साथ फिल्म बना सकता हूं। ये फिल्म एक हेवीवेट बॉक्सर की बायोपिक है। आदित्य ने कहा कि सूरज को फिल्म में रखें पैसे के इंतजाम वह नहीं कर सके। फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए है।’

गाली दी और घूंसा मारा
सैम के मुताबिक, 'आदित्य ने मुझे होटल में बुलाया और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं गया तो कमरे में कई लोग थे। ऐसे में हम कोरिडोर में जाकर बात की है। मुझसे कहा कि मैं उनके बेटे को फिल्म में लूं ये वह फिर फिल्म नहीं बनने देंगे।'

सैम आखिर में कहते हैं कि, 'उन्होंने गाली दी और घूंसा मारा। जब मैं जा रहा था तो उन्होंने मुझे पीछे से लात मारी। इसके बाद मैं सीधा पुलिस स्टेशन गया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।