- इस साल रिलीज होंगे 5 बॉलीवुड सीक्वल फिल्में।
- इन सीक्वल में हीरोपंती 2 से लेकर भूल भुलैया तक के सीक्वल हैं शामिल
- गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल 21 साल बाद होगा रिलीज।
सूर्यवंशी और फिल्म 83 से लेकर पुष्पा तक फिर्म प्रेमियों 2021 में बड़े पर्दे पर अद्भुत प्रदर्शन देखे। वहीं अब नये साल का आगाज हो चुका है। साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहद खास रहने वाला है, इस साल एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म किक 2 से लेकर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 शामिल है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं हीरोपंती 2 से लेकर भूल भुलैया 2 तक साल 2022 में रिलीज होने वाली सीक्वल फिल्मों की सूची।
हीरोपंती 2
अहमद खान द्वारा निर्देशित हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका है। बता दें यह कृति सैनन के साथ टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म का सीक्वल होगा। फिल्म इस साल ईद के मौके पर यानी 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।
Also Read: ईद के मौके पर रिलीज होगी 'हीरोपंती 2', अजय देवगन और अमिताभ को टक्कर देंगे टाइगर श्रॉफ
बधाई दो
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर फिल्म बधाई दो में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की 2018 की कॉमेडी फिल्म बधाई हो का सीक्वल है। निर्माता एक बार फिर बधाई दो के साथ फिल्म का सीक्वल वापस लेकर आ रहे हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमी पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इस साल 4 फरवरी को रिलीज होगी।
भूल भुलैया 2
साल 2007 में अक्षय की हॉरर फिल्म भूल भुलैया से तो आप सब वाकिफ होंगे। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आई थी। वहीं एक बार फिर अनीस बज्मी भूल भुलैया 2 से दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
एक विलेन रिटर्न्स
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 2014 की रोमांटिक थ्रिलर एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थी। दोनों की इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। वहीं थ्रिलर के रीमेक में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म का सीक्वल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
गदर 2
गदर फिल्म के रीमेक की चर्चा कई सालों से चल रही थी, ऐसे में जल्द ही दर्शकों की इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म का सीक्वल बनने के लिए तैयार है, फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू कर दिया है। फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह, अमीषा पटेल ने सकीना और उत्कर्ष ने जीते की भूमिका निभाई थी। फिल्म का सीक्वल यानी गदर 2 का इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है।