- फिल्म गदर: एक प्रेम कथा सुपर डुपर हिट रही थी।
- फिल्म ने साल 2001 में इतिहास रच दिया था।
- गदर को रिलीज हुए अब 20 साल पूरे हो चुके हैं।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर: एक प्रेम कथा सुपर डुपर हिट रही थी। फिल्म ने साल 2001 में इतिहास रच दिया था। सनी देओल स्टारर फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। गदर को रिलीज हुए अब 20 साल पूरे हो चुके हैं। अनिल शर्मा की फिल्म लगान के साथ उसी दिन रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर बन गई थी और ये एक कल्ट फिल्म बन गई। फिल्म (15 जून) ने 20 साल पूरे कर लिए हैं और इस अवसर पर अनिल शर्मा ने बताया, 'मैं आज बिना किसी बदलाव के फिल्म बना सकता हूं, और यह एक बड़ी सफल साबित होगी। यह एक यथार्थवादी फिल्म है और युवा इससे जुड़ेंगे।'
'अगर आप मुझसे पूछें तो गदर में रामायण के तत्व हैं। भगवान राम, सीता को लेने लंका गए, हमने अपनी फिल्म में भी इसी तरह के कथानक का अनुसरण किया है, यही वजह है कि इतने वर्षों के बाद भी हम कहानी से अपनी पहचान बनाते हैं।'
गदर: एक प्रेम कथा एक ही शैली की कई फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क रही है और 20 साल बाद, प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या इस महान फिल्म का सीक्वल होगा?
अनिल शर्मा बताते हैं, 'जिस दिन मैं सही प्लॉट को क्रैक कर लूंगा, जो नाटक और यथार्थवाद के संयोजन की पेशकश करेगा, मैं सीक्वल पर काम करना शुरू कर दूंगा। मेरा बेटा उत्कर्ष, जिसने फिल्म में सनी के बेटे जीता की भूमिका निभाई है, बड़ा हो गया है, इसलिए दूसरी किस्त की गुंजाइश है।' 15 जून की शाम 7:30 बजे ज़ी बॉलीवुड के साथ अनिल शर्मा की गदर: एक प्रेम कथा अभिनीत सनी देओल और अमीषा पटेल के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे।