लाइव टीवी

Bollywood Top Villains: बॉलीवुड के वो टॉप विलेन जो स्क्रीन पर कर देते थे हीरो की चमक फीकी

Updated Mar 30, 2022 | 06:01 IST

Bollywood Industry Top Villains: भारत देश में जितनी पुरानी हमारी फिल्म इंडस्ट्री है उतने ही यादगार किरदार भी हैं। खासकर विलेंस के किरदार जिसे लोग हीरो की एक्टिंग से ज्यादा कॉपी करते थे। सिनेमाघरों में हीरो की एंट्री से ज्यादा विलेन की एक्टिंग पर तालियां बजती थीं।

Loading ...
बॉलीवुड के टॉप विलेन
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड के वो विलेन जो अपने दमदार रोल से हीरो की चमक कर देते हैं फीका
  • अमरीश पूरी, अमजद खान और अजीत के विलेन रोल के आगे फीके पड़ जाते हैं हीरो
  • 70, 80 और 90 के दशक के विलेन ने नेगेटिव रोल से जीता दर्शकों का दिल

Bollywood Famous Villains: फिल्मों में कई किरदार ऐसे हैं जिनके बिना फिल्म अधूरी लगती है। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्मों में विलेन के किरदारों की। वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें विलेन ने लोगों की वाहवाही कमाई और दर्शक हीरो से ज्यादा इन विलेंस के लिए ताली बजाते हैं। वहीं इन विलेम के सामने तो हीरो की चमक भी फीकी सी पड़ जाती है। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से विलेन हैं जिनके खतरनाक रोल के आगे हीरो के रोल भी फीके पड़ गए।

Also Read: Deepika Padukone को मिला ये बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड, सोशल मीडिया पर लिखा मंडे हैपी हो गया

1) अजीत ( लॉयन )
साल 1976 की फिल्म कालीचरण में लॉयन के किरदार से मशहूर विलेन अजीत ने इस मूवी में लॉयन के अपने किरदार को अमर भी कर दिया। उस समय अजीत अपने अभिनय से इतने पॉपुलर हो गए थे की हर जगह उन्ही की डिमांड थी दर्शकों ने भी उन्हे खूब प्यार दिया साथ ही हीरो की एक्टिंग से ज्यादा विलेन को लोकप्रियता मिली।

2) गोपाल बेदी (रंजीत )


पूरे बॉलीवुड में रंजीत का दुष्कर्म के मामले में रिकॉर्ड रहा है। विलेन रंजीत यानी गोपाल बेदी को कौन नहीं जानता इन्होंने अपनी खलनायक की एक्टिंग से दर्शकों का दिल भी जीत लिया है। उन दिनों गोपाल के स्क्रीन पर आते ही हीरो की चमक फीकी पड़ जाती थी। 

Also Read: Box Office: 252 करोड़ रुपए पहुंचा द कश्मीर फाइल्स का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन, तोड़ा संजू का ये रिकॉर्ड

3) अमरीश पूरी

घायल में बलवंत राय के किरदार अमरीश पुरी ने निभाया। पूरी फिल्म में बलवंत राय का खौफ दिखा। वहीं दर्शक काफी समय तक बलवंत राय को अपने दिलों दिमाग से नही निकल पाए।

4) अमजद खान


शोले फिल्मों के मशहूर विलेन गब्बर सिंह को कौन नहीं जानता है. क्या आपको 70, 80 और 90 के दशक के जानें-माने विलेन अमजद खान जिन्होंने अपनी नेगेटिव परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता हैं।

इन सभी विलेन ने तब से लेकर आज तक दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। आज भी इनके फैंस इनके डायलॉग्स को दोहराते है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।