- गोविंदा पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं।
- गोविंदा ने एक इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकाली।
- गोविंदा ने कहा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर करने की साजिश रची गई।
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले कई साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। गोविंदा ने अब फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों पर भड़ास निकाली है। इसके अलावा उन्होंने कृष्णा अभिषेक पर भी खुलकर बात की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि कौन उससे ये सब करवा रहा है। वरना वह एक अच्छा लड़का है। वो न सिर्फ मेरा मजाक बना रहा है बल्कि, मेरी छवि खराब कर रहा है।'
गोविंदा आगे कहते हैं, 'जो भी इसके पीछे हैं, हम उसे देख रहे हैं। मैं नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं। मैंने वह दौर भी देखा है जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था।'
इस बात की मिली सजा
गोविंदा आगे कहते हैं, 'मैंने अमिताभ बच्चन का संघर्ष भी देखा है। वह स्टेज पर आते थे और फिल्म इंडस्ट्री के लोग चले जाते थे। मुझे नहीं पता कि इस बात की सजा मिल रही है। उन्होंने बिग बी को आजाद कर दिया पर मुझे कैद कर दिया।'
गोविंदा आगे कहते हैं, 'पिछले कुछ वक्त में मुझे 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मेरे साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने बुरा बर्ताव किया है। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिला। वे मेरा करियर खत्म करना चाहते थे पर वह हुआ नहीं।'
लौटा दिया था 50 लाख का चेक
गोविंदा आगे कहते हैं, 'एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उस वक्त मुझे 50 लाख रुपए का चेक दिया, जब मेरे अकाउंट में पांच लाख रुपए भी नहीं थे। मुझे फिल्म का विषय पसंद नहीं आया और मैंने चेक वापस कर दिया।'
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक चर्चा पर गोविंदा ने कहा, 'मुझे पता चला कि एक ऑफिस में चर्चा हो रही थी कि गोविंदा को एक फिल्म में 15 सीन और दो गाने दो बाद में उसे भगवान दादा बना दो। लेकिन वह सफल नहीं हुए। मैंने बैंड बजा दी।'