- बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
- हेमा मालिनी ने खुद साल 2019 में अपनी संपत्ति के बारे में खुलासा किया था
- हेमा मालिनी ने बताया था कि उनके पास दो कारे हैं जिनमें एक मर्सिडीज है
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे मशहूर और कामयाब अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल रही हैं। हेमा मालिनी ने साल 1970 में पहली बार फिल्म तुम हसीन मैं जवान में एक्टर धर्मेंद्र के साथ काम किया था। धर्मेंद्र के साथ पहली फिल्म करने के 10 साल बाद 1980 में दोनों ने शादी कर ली।
हेमा मालिनी भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो मथुरा से सांसद हैं और पिछले दो बार से लगातार भारतीय जनता पार्टी की मथुरा सीट से जीत हासिल कर रही हैं। हेमा की संपत्ति की बात करें तो उनके पास बहुत संपत्ति है। साल 2019 तक उनके पास कुल 101 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो कि साल 2014 से करीब 34 करोड़ रुपये अधिक थी। साल 2019 में हेमा के पास 101 करोड़ के बंगला, ज्वैलरी, कैश, शेयर और टर्म डिपॉजिट थे। इसकी जानकारी साल 2019 में उन्होंने खुद चुनाव के लिए जमा किए गए एफिडेविट में दी थी। वहीं साल 2014 में उनकी कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपये थी।
हेमा मालिनी की इतनी है कमाई
जमा किए गए एफिडेविट में एक्ट्रेस ने जानकारी दी थी कि 2014-15 में उन्हें 3.12 करोड़ रुपये की कमाई हुई ती। वहीं 2015-16 में उनकी कमाई 1.19 करोड़ रुपये रही जबकि 2016-17 में बढ़कर यह 4.30 करोड़ रुपये हो गई। वहीं 2014 से 2019 तक उन्होंने कुल 9.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
हेमा मालिनी के पास हैं ये कारें
हेमा मालिनी ने यह जानकारी दी थी कि उनके पास दो कारें हैं जिनमें एक मर्सिडीज कार है जिसकी कीमत 33.62 लाख रुपये है जो उन्होंने साल 2011 में खरीदी थी। वहीं उनकी दूसरी कार टोयोटा है जिसे उन्होंने साल 2005 में 4.75 लाख रुपये में खरीदा था।
मालूम हो कि हेमा मालिनी ने लोकसभा सांसद चुने जाने से पहले दो बार राज्यसभा से भी सांसद रह चुकी हैं। वो 2003 से 2009 तक और 2011 से 2012 तक राज्यसभा सांसद रहीं।