लाइव टीवी

कोरोना की चपेट में आने के बाद कैसी है गोविंदा की तबियत, पत्नी सुनीता ने बताया सेहत का हाल

Updated Apr 04, 2021 | 23:00 IST

रविवार को कोरोना टेस्ट कराने के बाद बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक्टर की पत्नी सुनीता ने उनकी सेहत के हाल के बारे में जानकारी दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
गोविंदा और पत्नी सुनीता
मुख्य बातें
  • गोविंदा को कोरोना संक्रमण के बाद हो रही सेहत संबंधी कुछ शिकायतें
  • लक्षण दिखने को लेकर पत्नी सुनीता ने दी जानकारी
  • रविवार को गोविंदा के अलावा अक्षय कुमार रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

मुंबई: रविवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किए गए हैं। उनकी पत्नी सुनीता ने ईटाइम्स को बताया कि उन्हें सर्दी और बदन दर्द की शिकायत है। यह भी बताया गया है कि गोविंदा ने अपने जुहू वाले बंगले में खुद को क्वारंटीन किया है, ना कि बंगले के सामने स्थित अपने फ्लैट में। सुनीता ने बताया, 'हमारे बच्चे, नर्मदा और यशवर्धन फ्लैट में हैं।' गोविंदा का निजी स्टाफ भी बंगले पर मौजूद है और फ्लैट में नहीं।

सुनीता ने विस्तार से बताया कि गोविंदा एक सप्ताह से थोड़े अस्वस्थ थे। अभिनेता की पत्नी ने कहा, 'उनमें सर्दी के लक्षण थे और हमने सोचा कि यह सबसे अच्छा होगा कि वह COVID परीक्षण करवा लें क्योंकि लक्षण जा नहीं रहे थे। उनकी गंध और स्वाद की इंद्रियां बरकरार हैं, उन्हें कोई बुखार भी नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अच्छी तरह से खा रहे हैं। वर्तमान में, उन्हें सिर्फ शरीर के दर्द और सर्दी है।'

सुनीता लगभग तीन हफ्ते पहले COVID के संक्रमण में आई थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कोलकाता में संक्रमित हो गई। गोविंदा और मैं एक चैनल के शो के लिए वहां गए थे। हमारी तस्वीरों को लेने के लिए काफी भीड़ थी और लोग बहुत करीब आ रहे थे। लौटने के बाद मुझमें कुछ लक्षण नजर आए। मुंबई में खुद का परीक्षण कराया। दुर्भाग्य से, परिणाम सकारात्मक था। वैसे मैं अब ठीक हूं, लेकिन अब यह उसे हो गया है।'

अभिनेता अक्षय कुमार भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक्टर ने लिखा, 'अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं सबको ये बताना चाहता हूं कि इस सुबह, मुझे पता चला है कि मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करवा लें और अपना ख्याल रखें। मैं जल्द ही लौटूंगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।