लाइव टीवी

आखिरी वक्त में अपनी मां को याद कर रहे थे इरफान खान, बीवी से कहा- 'अम्मा मुझे लेने आ गई'

Updated Apr 29, 2021 | 06:45 IST

29 अप्रैल 2020 को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के कारण एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था। इरफान खान की आज पहली पुण्यतिथि है। जानिए कैसा था इरफान का आखिरी वक्त...

Loading ...
Irrfan Khan
मुख्य बातें
  • इरफान खान की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है।
  • इरफान के आखिरी वक्त में उनकी वाइफ सुतापा और बेटे बाबिल उनके साथ थे।
  • इरफान खान के आखिरी वक्त में उनके पास उनकी वाइफ सुतापा सिकदर साथ थीं।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। 29 अप्रैल 2020 को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के कारण एक्टर का निधन हो गया था। इरफान के आखिरी वक्त में उनकी वाइफ सुतापा और बेटे बाबिल उनके साथ थे।

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान खान के आखिरी वक्त में उनके पास उनकी वाइफ सुतापा सिकदर साथ थीं। इरफान खान ने अपनी वाइफ से अचानक कहने लगे- 'देखो अम्मा कमरे में ही हैं।'   

इरफान खान ने आखिरी बार अपनी वाइफ से कहा- 'अम्मा मुझे लेने आ गई हैं। देखों वो मेरे बगल में बैठी हुई हैं।' इरफान खान को लगता था कि उनकी मां उनका दर्द कम करने के लिए आईं हैं।

बेटे से कहा- मैं मर रहा हूं
बाबिल ने हाल ही में फिल्म कमपैनियन को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैं पिता के निधन से 2-3 दिन पहले अस्पताल में था। वह होश खो रहे थे और ऐसे में उन्होंने मुझसे आखिरी कही।'

बाबिल आगे कहते हैं, 'पहले उन्होंने मुझे देखा, मुस्कुराए और कहा- मैं मरने वाला हूं। मैंने उनसे कहा- नहीं आपको कुछ नहीं होने वाला। वह फिर मुस्कुराए और फिर सो गए।’

 
बाबिल के साथ करना चाहते थे फिल्म
इरफान खान की वाइफ सुतापा सिकदर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुतापा ने कहा, 'वह कई स्क्रिप्ट को पढ़ रहे थे। वह अपने और बाबिल के लिए स्क्रिप्ट देख रहे थे। लेकिन एक दिन सब कुछ, मुझे पता नहीं मैं इस पर क्या कहूं।'

सुतापा कहती हैं, इरफान कहते थे, 'बाबिल का यही रहा ना कि एक्टिंग करना  है तो ये जो फिल्म आर ही है न सुतापा...' फिल्म की कहानी एक कोच की है जो दिव्यांग बच्चों को टूर्नामेंट के लिए तैयार करता है और वह जीत जाते हैं।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।