लाइव टीवी

अनप्रोफेशनल बिहेवियर के लिए जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने की श्रीदेवी से तुलना

Janhvi Kapoor gets brutally Trolled for Rude And Unprofessional Behaviour During An Interview
Updated Jul 29, 2022 | 16:20 IST

Janhvi Kapoor Troll for Unprofessional Behaviour: अभिनेत्री जान्हवी कपूर का एक वीडियो इंटरव्यू ऑनलाइन सामने आया है। इसी के बाद से उन्हें रूड और अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है....

Loading ...
Janhvi Kapoor gets brutally Trolled for Rude And Unprofessional Behaviour During An InterviewJanhvi Kapoor gets brutally Trolled for Rude And Unprofessional Behaviour During An Interview
जान्हवी कपूर
मुख्य बातें
  • जान्हवी कपूर अपनी फिल्म गुड लक जेरी को लेकर सुर्खियों में हैं।
  • इसी बीच अभिनेत्री को एक इंटरव्यू के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
  • यहां जानें क्या है पूरा मामला।

Janhvi Kapoor Troll: बॉलीवुड सेलेब्स पर फैन्स की लगातार नजर रहती है। सोशल मीडिया की बदौलत उनका निजी जीवन अब निजी नहीं है क्योंकि वो पब्लिक फिगर हैं। अब हाल ही में जान्हवी कपूर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। गुड लक जेरी की अभिनेत्री जान्हवी कपूर का एक वीडियो इंटरव्यू ऑनलाइन सामने आया है। इसी के बाद से उन्हें रूड और अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स जान्हवी कपूर की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि श्रीदेवी कितनी पेशेवर थीं। 

दरअसल सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पत्रकार, जान्हवी कपूर से सवाल करने की पूरी कोशिश कर है। हालांकि जान्हवी उनके प्रति सम्मानजनक नहीं थीं और यूजर्स को लगा कि वह गैर-पेशेवर और घमंडी हो रही हैं। जाह्नवी अपने व्यवहार के बचाव में कहती नजर आईं कि वह बेहद थकी हुई हैं। 

पढ़ें- क्या करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के घर आने वाला है नन्हा मेहमान?

जान्हवी कपूर ने कहा, 'मैं थक गई हूं। मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे कर पाऊंगी। मैं आई, मैंने शूटिंग खत्म की और मैं वापस जाने के लिए फ्लाइट लेने गई लेकिन मेरी फ्लाइट रद्द हो गई। मैं पूरी रात सोया नहीं...। मैं उतरी फ्लाइट से आई.. और मैंने सोचा कि जिम जाऊंगी क्योंकि मुझे फिट दिखने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि मैंने क्या किया जिम में, क्योंकि मुझे बहुत नींद आ रही थी। मुझे नहीं पता कि मैंने इनमें से किसी भी इंटरव्यू में क्या कहा है क्योंकि मुझे बहुत नींद आ रही है।'

इंटरव्यू के दौरान खाने के लिए भी जान्हवी कपूर की आलोचना की जा रही है। लोग उन्हें याद दिला रहे हैं कि कैसे उनकी मां श्रीदेवी ने उनसे 10 गुना ज्यादा मेहनत की थी। कॉफी विद करण 7 में सारा अली खान के साथ नजर आने के बाद अभिनेत्री को हाल ही में काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। शो में जाह्नवी ने कहा था कि वह अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ नेपोटिज्म नाम की फिल्म करना चाहेंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।