- जर्सी फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है।
- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 से टकराने वाली थी।
- फिल्म के मेकर्स ने देर रात ये फैसला लिया है।
Shahid Kapoor film Jersey Postponed: शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है। फिल्म शुक्रवार 15 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं। हालांकि, साउथ की सबसे चर्चित फिल्म केजीएफ 2 से क्लैश को देखते हुए फिल्म की रिलीज को मेकर्स ने एक हफ्ते आगे खिसकाने का फैसला किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जर्सी फिल्म अब 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने देर रात ये फैसला लिया है। जर्सी में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं। इसके अलावा फिल्म में पंकज कपूर भी अहम रोल में हैं। जर्सी फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी। कोरोना के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। इसके बाद फिल्म 31 दिसंबर 2021 में रिलीज होने वाली थीं लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे एक बार फिर टाल दिया गया।
केजीएफ 2 की शानदार एडवांस बुकिंग
केजीएफ 2 ने एडवांस बुकिंग में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली व मुंबई के कुछ खास सिनेमाघरों में इसकी टिकट दरें दो हजार रुपये प्रति टिकट तक जा पहुंची हैं। वहीं, महाराष्ट्र के दो शहर मुंबई और पुणे में फिल्म का पहला शो सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ये सलमान खान की फिल्म सुल्तान, टाइगर जिंदा है, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कलेक्शन से ज्यादा है। केजीएफ 2 के साथ फिल्म बीस्ट भी रिलीज हो रही है।
तेलुगु फिल्म का रीमेक
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की यह फिल्म तेलुगु फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है। वर्ष 2019 में जब तेलुगू फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी तब इसे साउथ में काफी पसंद किया गया था।
फिल्म का ट्रेलर बीते साल नवंबर में रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। दो मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया था कि शाहिद कपूर बेरोजगार हैं और उनके बेटे ने जर्सी की डिमांड की है। बेटी की डिमांड पूरी करने के लिए शाहिद दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं।