- जूही चावला को आखिरी बार 2019 में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था।
- बॉलीवुड के अलावा जूही ने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है
- अब जूही चावला का मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता वाला पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
अभिनेत्री जूही चावला ने 34 साल पहले ऐसा कुछ कर दिखाया था कि पूरे देश को उनपर गर्व हुआ था। बात 1984 की है जब जूही चावला ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अभिनेत्री जूही चावला ने ग्लोबल मंच पर भारतीय संस्कृति को पहचान दिलाई थी। उन्होंने नमस्ते कहते हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपना परिचय दिया था। वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाने से पहले जूही चावला को बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा द्वारा मिस इंडिया 1984 का ताज पहनाया गया था।
जूही चावला का अब सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं जूही चावला मजेंटा कलर का लहंगा पहने एकदम इंडियन ट्रेडीशनल स्टाइल में तैयार हुई हैं। उन्होंने नोजरिंग के साथ बड़ा ही खूबसूरत सा मांगटीका लगाया हुआ है। वीडियो में अभिनेत्री जूही चावला इस पारंपरिक भारतीय पोशाक में काफी स्टनिंग दिख रही हैं। चेहरे पर मुस्कान लिए जूही चावला वीडियो में कह रही हैं, 'नमस्ते, मैं जूही चावला, बॉम्बे(इंडिया) से हूं।'
जूही चावला ने अपने बॉलीवुड करियर में देखे कई उतार-चढ़ाव
जूही चावला बॉलीवुड की सदाबहार अदाकाराओं में से एक हैं। एक बार अपनी बॉलीवुड जर्नी को लेकर जूही ने बात की थी। जूही चावला ने बताया था, 'सब कुछ हुआ है सफलता, असफलता, धीरे-धीरे वक्त से साथ जिसे मेरी लिए संभालना मुश्किल हो गया। मुझे लगा कि अगर मैं किसी फिल्म के लिए ना कह दूंगी तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। ऐसा कुछ नहीं हुआ! बल्कि मैंने फिल्मों को खो दिया(हंसते हुए)। मैं सभी प्रकार के चरणों से गुजरी हूं कुछ शांत, बेवकूफाना तो कुछ बहुत ही खुशमिजाज...। कुछ बहुत ही मेरे व्यक्तिगत नुकसान के कारण दुखद चरण भी रहे । लेकिन यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मैं कहती हूं वाह...। मुझे नहीं पता कि यह क्या था जिसने मुझे इंडस्ट्री में बनाए रखा। यह 30 साल अद्भुत रहे, मुझे यह तक नहीं पता था कि मैं 30 दिन भी रहूंगी। भगवान की कृपा रही।'
जूही चावला को आखिरी बार 2019 में अनिल कपूर-सोनम कपूर स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था। बॉलीवुड के अलावा जूही ने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।