लाइव टीवी

कंगना रनौत ने ट्विटर पर हिमांशी खुराना को किया ब्लॉक, किसान आंदोलन पर ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस को लगाई थी लताड़

Updated Dec 03, 2020 | 09:15 IST

बिग बॉस 13 में नजर आईं हिमांशी खुराना को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया जिसपर हिमांशी ने उन्हें जवाब दिया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Kangana Ranaut and Himanshi Khurana
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने ट्विटर पर बिग बॉस 13 की हिमांशी खुराना को किया ब्लॉक।
  • किसान आंदोलन पर किए कंगना रनौत के ट्वीट का हिमांशी खुराना ने दिया था जवाब।
  • हिमांशी ने खुद यह जानकारी दी कि कंगना ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं और खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था, जिसपर कई सेलेब्स ने आपत्ति जताई। कंगना के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने उन्हें करारा जवाब दिया था, जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया। 

कंगना रनौत ने किया था ये ट्वीट

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'शर्मनाक... किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है, उम्मीद है कि सरकार राष्ट्र-विरोधी तत्वों को इसका लाभ उठाने और खून के प्यासों व टुकड़े गैंग को दूसरा शाहीन बाग दंगे करने का मौका नहीं देगी।'

हिमांशी खुराना ने दिया जवाब

कंगना के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए हिमांशी खुराना ने करारा जवाब देते हुए लिखा था, 'ओह ये अब प्रवक्ता बन गई हैं... बात को गलत एंगल देना इनसे सीखे कोई.. ताकि कल को ये लोग कुछ करें पहले से ही लोगों में वजह फैला दी कि दंगे क्यों होंगे.. स्मार्ट। और ना पहली सरकार से पंजाबी खुश थे ना अब, अगर हमारे सीएम साहब आके कुछ करते तो खुद ठंड में सड़कों पर ना निकलते।' हिमांशी खुराना द्वारा यह पोस्ट किए जाने के बाद कंगना ने ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया। हिमांशी ने सोशल मीडिया पर खुद स्क्रीनशॉट शेयर कर जानकारी दी कि कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। हिमांशी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 'वो. करता ब्लॉक।'

इन सेलेब्स ने भी दिया था जवाब

बता दें कि ना केवल हिमांशी खुराना ने बल्कि पंजाबी सिंगर व एक्टर एमी विर्क ने भी कंगना को जवाब देते हुए लिखा था कि शर्म तुमपर है, इंसानों से बढ़कर कुछ नहीं है। तुम हमारे बुजुर्गों के बारे में बोल रही हो। जब आपकी इमारत का एक हिस्सा गिराया गया था तब तुमने सबको बताया, यहां सरकार ने हमारे अधिकार खत्म कर दिए हैं। वहीं एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा था, 'जैसे आपको अपनी बात कहने का हक है इन्हें भी है। बस फर्क ये है कि आप बिना बात और मकसद के बोलती हैं और ये अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।