- कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है।
- अब कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में आ गई हैं।
- कंगना रनौत सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
मुंबई. कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इसके बाद रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। अब कंगना रनौत अपनी बहन के सपोर्ट में आ गई हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है।
कंगना रनौत अपने वीडियो में कह रही हैं- 'मेरी बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि जो लोग डॉक्टर्स पर, पुलिस पर हमला कर रहे हैं उन्हें गोली से मार देना चाहिए।'
कंगना वीडियो में आगे कहती हैं- 'फराह खान, जो सुजैन खान की बहन है और रीमा कागती ने झूठा दावा किया है कि रंगोली ने मुस्लिम नरसंहार की बात कही है। अगर उसके ट्वीट में कही भी ऐसी कोई भी बात सामने आती हैं तो मैं और रंगोली सामने से माफी मांगेंगे।'
बंद होना चाहिए दाना-पानी
कंगना अपने वीडियो में आगे कहती हैं- 'क्या फराह ये कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है। हमारा ये मानना नहीं है कि हर मुस्लिम डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। हर मुस्लिम पुलिस पर अटैक कर रहे हैं।'
बकौल कंगना- 'मैं सरकार से अपील करती हूं कि ये ट्विटर जो हमारा ही खाते हैं, यो हमारी कश्ती में छेद कर रहे हैं। यहां आप पीएम और गृहमंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं। आरएसएस, जो दिन-रात लोगों की सेवा में हैं उन्हें आतंकी कह सकते हैं। ऐसे में इन प्लेटफॉर्म का दाना-पानी बंद होना चाहिए।'
बबीता फोगाट पर कही ये बात
कंगना ने रेसलर बबीता फोगाट के लिए कहा कि- 'मैंने आज देखा कि बबीता फोगाट जी का कैसे सोशल मीडिया पर शोषण किया जा रहा था। मैं सरकार से अपील करती हूं कि जो भी राष्ट्रवाद की बात उठाता है तो उसे ऐसा ही शोषण होता है।'
अपने वीडियो के आखिर में कंगना कहती हैं- 'आज बबीता फोगाट जी को कुछ भी हो जाता है तो उन्हें सुनक्षा प्रदान की जाए।' आपको बता दें कि दरअसल रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद की हुई पथराव की घटना के बारे में विवादित ट्वीट पोस्ट किया था।