- कंगना ने अपने संघर्ष की तुलना शाहरुख खान के संघर्ष से की है।
- कंगना ने लिखा 'शाहरुख खान जी और मैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी हैं।'
- कंगना रनौत अपने ट्वीट में लिखा, 'हर एक कदम में मुझे लड़ाई लड़नी पड़ी थी।
मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहती हैं। कंगना ने अपनी तुलना श्रीदेवी से की थी। अब ताजा ट्वीट में कंगना ने अपने संघर्ष की तुलना शाहरुख खान के संघर्ष से की है।
गैंगस्टर फिल्म के 15 साल पूरे होने पर कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। कंगना ने लिखा, '15 साल पहले आज ही के दिन गैंगस्टर रिलीज हुई थी। शाहरुख खान जी और मैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी हैं।'
कंगना आगे लिखती हैं, 'शाहरुख खान दिल्ली के कॉन्वेंट स्कूल के पढ़े हैं। उनके पेरेंट्स का फिल्मों से ताल्लुक था। मुझे अंग्रेजी का एक शब्द भी बोलना नहीं आता था, कोई शिक्षा नहीं, मैं हिमाचल प्रदेश के एक गांव से आई थीं।
हर कदम लड़ाई
कंगना रनौत अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं, 'हर एक कदम में मुझे लड़ाई लड़नी पड़ी थी। इसकी शुरुआत मेरे पिता और दादाजी से हुई, जिन्होंने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया था।'
कंगना रनौत लिखती हैं, '15 साल बाद इतनी सफलता के बाद लगता है कि मैं हर दिन जीने के लिए लड़ रही हूं। लेकिन, ये पूरी तरह से सही है। आप सभी लोगों का शुक्रिया।'
जनसंख्या कानून की मांग
कंगना रनौत ने जनसंख्या कानूनी की मांग करते हुए लिखा, 'हमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून की जरूरत है, बहुत हुई ये वोट वाली राजनीति। ये सच है इंदिरा गांधी इसी मुद्दे पर चुनाव हर चुकी है।
कंगना आगे लिखती हैं, 'बाद में उन्हें मार दिया गया क्योंकि उन्होंने लोगों की जबरन नसबंदी की थी। लेकिन, आज के मुश्किल हालात को देखते हुए ये जरूरी है कि कम से कम तीसरे बच्चे पर जुर्माना या फिर आजीवन कारावस की सजा होनी चाहिए।'