- टाइम्स नाउ समिट 2021 का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस कंगना रनौत
- बेबाकी से दिए कई मुद्दों पर किए सवालों के जवाब
- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बयां किया इंडस्ट्री में संघर्ष भरा सफर
मुंबई: भारत की आजादी के 75 साल के विशेष अवसर पर, प्रतिष्ठित टाइम्स नाउ समिट 2021 को सेलिब्रेटिंग इंडिया @75 और शेपिंग इंडिया @100 की थीम पर रखा गया है। इस दौरान कार्यक्रम में कंगना रनौत भी पहुंचीं जो दुनिया भर में बॉलीवुड की प्रभावशाली और बेबाक एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने सफर और एक अभिनेत्री के रूप में संघर्ष के बारे में टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर एवं टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बात की।
कंगना रनौत ने अपने हालिया पद्म पुरस्कार पर भी टिप्पणी की। कंगना से उनकी यात्रा और बॉलीवुड की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के बारे में भी सवाल पूछे गए। कंगना ने इस दौरान 'भाई-भतीजावाद' यानी नेपोटिज्म के खिलाफ अपने युद्ध पर भी बात की और बताया कि करण जौहर के सामने पद्म पुरस्कार प्राप्त करने में उन्हें कैसा लगा।
कंगना रनौत ने पद्मश्री सम्मान मिलने को लेकर करण जौहर पर फिर तंज कसा और कहा कि उनकी आलोचना करने वाली फिल्म निर्माता और निर्देशक की प्रतिक्रिया देखने के लिए वह उन्हें कार्यक्रम के दौरान ढूंढ रही थीं। कंगना ने ट्विटर बैन को लेकर कहा कि मुनाफे के लिए काम करने वाली एक कंपनी के उन्हें बैन करने से कोई फर्क नहीं पड़ता और ऐसे बैन उन्हें अच्छे ही लगते हैं।
कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि इस सरकार में यह पहली बार है जब भारतीयों को अपने देश पर गर्व का अनुभव हो रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन को लेकर भी खुलासे किए और बताया कि आने वाले 5 साल में वह शादी करने और मां बनने को लेकर योजना बना रही हैं और इस बारे में लोगों को जल्द ही पता चलेगा।