- फाइटर जेट के साथ फाइटर पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आईं कंगना रनौत
- दिसंबर 2020 में शुरू होगी एक्ट्रेस की नई फिल्म 'तेजस'
- भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम पर आधारित होगी कहानी
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म तेजस के एक नए पोस्टर को शेयर किया है जिसमें वह वायु सेना पायलट की वर्दी में भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने घोषणा की कि फिल्म पर काम दिसंबर से शुरू होगा। कंगना की फिल्म का नाम भी 'तेजस' है जो भारतीय वायु सेना के निडर और बहादुर पायलटों की कहानी पर आधारित है। कंगना ने आज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर साझा किया।
ट्विटर पर कंगना ने लिखा, 'इस दिसंबर तेजस का टेक-ऑफ होगा! इस कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं, जो हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों की यात्रा दिखाती है! जय हिंद।'
नए लुक पोस्टर में, कंगना साहसी और बहादुर अंदाज में लड़ाकू विमान के आगे नजर आ रही हैं। फिल्म उन सभी बहादुर पायलटों को श्रद्धांजलि देते हुए तैयार की जाएगी जिन्होंने देश की सुरक्षा में योगदान देते हुए अपनी सेवा दी है।
ताजा पोस्टर से पहले इसी तरह का एक पोस्टर इस फिल्म को लेकर सामने आ चुका है और इसमें भी कंगना भारत के स्वदेशी तेजस कॉम्बैट फाइटर जेट के पास यूनिफॉर्म और हाथ में हेलमेट के साथ नजर आई थीं। इस पोस्टर में किसी रेगिस्तानी इलाके का एयरबेस दिखाया गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय तक यह तारीख टलती रही। खबरों के मुताबिक इसकी शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी।
यह मणिकर्णिका के बाद देशभक्ति से जुड़े विषय पर कंगना की एक और फिल्म होगी। इसके अलावा कंगना 'थलाइवी' में भी नजर आने वाली हैं। एएल विजय द्वारा निर्देशित की जा रही यह फिल्म पूर्व अभिनेत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आधारित एक बायोपिक है। फिल्म का पहला टीज़र और लुक कुछ समय पहले ही जारी किया गया था।