- कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोल रही हैं।
- कंगना रनौत ने कहा कि उनके पास मरम्मत करने के लिए पैसा नहीं है।
- कंगना रनौत नेमकहा कि वह ऑफिस के खंडहरों में काम करेंगी।
मुंबई. कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे पर अपना हमला तेज कर दिया है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अब घोषणा की है कि वह अब टूटे हुए ऑफिस में ही अपना काम करेंगी।
कंगना ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जवाब में लिखा- '15 जनवरी को मेरी ऑफिस की ओपनिंग हुई थी। इसके कुछ वक्त के बाद कोरोना की बीमारी शुरू हो गई। कई लोगों की तरह मेरे पास भी तभी से काम नहीं था।'
कंगना आगे लिखती हैं- 'ऑफिस को रिनोवेट करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं इन्हीं खंडहरों में काम करुंगी। ये टूटा हुआ ऑफिस एक महिला की इच्छा का प्रतीक है, जिसने इस दुनिया में उठने का साहस दिखाया है।'
48 करोड़ में बना था कंगना का ऑफिस
कंगना रनौत ने अपने मुंबई के पाली हिल्स स्थित बंगले के नंबर पांच को ऑफिस में तब्दील कर दिया था। इसकी कीमत लगभग 48 करोड़ रुपए है। इस ऑफिस को सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने डिजाइन किया था।
कंगना के इस ऑफिस को यूरोपियन स्टाइल वाला टच दिया गया है। इसके अंदर हैंडमेड और कस्टमाइज फर्नीचर है। कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के नाम पर मणिकर्णिका फिल्म्स पर रखा था।
मां ने जताया आभार
कंगना रनौत के ऑफिस टूटने के बाद पहली बार उनकी मां आशा रनौत का बयान सामने आया है। आशा रनौत ने कहा, 'पूरे भारत की जनता की दुआएं कंगना के साथ हैं। मेरी बेटी पर मुझे गर्व है कि वह हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी रहती है।'
कंगना की मम्मी ने आगे कहा- 'हम केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने मेरी बेटी को सुरक्षा दिया।' आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।'