- जुग जुग जियो का ट्रैलर लॉन्च हो चुका है।
- ट्रेलर लॉन्च में आज करण जौहर भी मौजूद रहे।
- करण ने साउथ सिनेमा की काफी तारीफ की।
Karan Johar Talk About bar for Indian cinema: जुग जुग जियो का ट्रैलर लॉन्च हो चुका है। आज करण जौहर भी जुग जुग जियो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद थे। फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। करण जौहर से जब इस दौरान पूछा गया कि उन्होंने ट्रेलर को 'हिंदी फिल्म का ट्रेलर' क्यों कहा? इस पर करण ने कहा, 'जब हमने हिंदी को स्पेसिफाई किया, तो यह वास्तव में टेक्निकल कार्य है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने पिछले हफ्ते अच्छा कारोबार किया है, भूल भुलैया 2 ने अच्छी शुरुआत की है। हम आशा और कामना करते हैं कि जुग-जुग जियो भी उस सूची का हिस्सा बने। हम यह भी चाहते हैं कि हर भाषा में बनी फिल्में काम करें और हमारी फिल्में भी काम करें।'
फिल्म निर्माता करण जौहर ने केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा के निर्देशकों की सराहना की। उन्होंने कहा, 'हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं। जब आरआरआर, केजीएफ, पुष्पा का कारोबार इतना अच्छा चला तो हम कह सकते हैं कि यह भारतीय सिनेमा है। हमें उन सभी फिल्मों पर गर्व है, हमें भारतीय सिनेमा पर गर्व है। उन्होंने भारतीय सिनेमा का स्तर ऊंचा किया है। प्रशांत नील, एसएस राजामौली, सुकुमार और केजीएफ ने हमें पूरी तरह से बता दिया है कि हमारा मानक कितना बड़ा हो सकता है और हम कितनी दूर तक पहुंच सकते हैं।'
फिल्म निर्माता से यह भी पूछा गया कि क्या वह नॉर्थ और साउथ फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा में विश्वास करते हैं? उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कई साल पहले बाहुबली पेश की थी। सिनेमा की ताकत में मेरा बहुत बड़ा विश्वास है। इस इंडस्ट्री में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और कैसे हो सकती है? हम एक साथ बढ़ते हैं।
करण जौहर ने आगे कहा, 'हमें एक सामूहिक यूनिट बनना होगा। राजामौली सर ने कहा है कि कई बार, हमें एक सिनेमा के लिए जाना जाना चाहिए। सबसे अच्छा क्रॉसओवर हाल ही में हुआ है जब साउथ की फिल्मों ने नॉर्थ में इतना अच्छा बिजनेस किया है। यह क्रॉसओवर है किसी भी त्योहार में जाना, ऑस्कर जीतना हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता। हम भारतीय सिनेमा के रूप में विकसित होना चाहते हैं और यह बार-बार साबित हुआ है।'