लाइव टीवी

Karan Johar New Film: नई फिल्म तख्त के लिए रेगिस्तान पहुंचे करण जौहर, सामने आई ये खास तस्वीरें

karan johar
Updated Jan 05, 2020 | 17:08 IST

Karan Johar Film: फिल्ममेकर करण जौहर अपनी नई फिल्म तख्त की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने कुछ खास तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो रेगिस्तान के बीचों बीच दिखाई दे रहे हैं।

Loading ...
karan joharkaran johar
karan johar
मुख्य बातें
  • करण जौहर ने नई फिल्म तख्त की तैयारी शुरू कर दी है।
  • हाल ही में फिल्ममेकर ने खास तस्वीरें शेयर की है।
  • करण जौहर ने नई पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' की घोषणा बीते साल ही कर दिया था।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर पिछले साल ही अपनी नई पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' की घोषणा कर दी थी। फिल्म में करीना कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर जैसे एक्टर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वो राजस्थान के रेगिस्तान में बीचों बीच दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों जान्हवी कपूर ने भी बताया था कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जा सकती है। 

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर ही नहीं बल्कि वीडियो भी शेयर किया है। पहले वीडियो में डायरेक्टर अपनी टीम के साथ रेगिस्तान में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-तख्त की जर्नी शुरू हुई। वहीं तस्वीर में उन्होंने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा-'रेगिस्तान'। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में वो एक घर के सामने पोज देते दे रहे हैं। जिसे शेयर करते हुए लिखा- 'राजस्थान डायरी'।

बता दें कि मेगास्टारर इस पीरियड फिल्म के लिए मुगल युग का सेट तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह इस फिल्म मुगल सम्राट शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका में दिखाई देंगे।

1

वहीं विक्की कौशन उनके छोटे भाई यानी औरंगजेब के किरदार में होंगे। आलिया फिल्म दारा शिकोह की पत्नी नादिरा बानो की भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही भूमि पेडनेकर औरंगजेब की पत्नी दिलरस बानू बेगम की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा जान्हवी कपूर हीरा बाई की भूमिका निभाएंगी। जिस पर औरंगजेब का दिल आ जाता है। फिलहाल ये स्टार्स किस किरदार में दिखाई देंगे, इसके लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

करण जौहर की इस फिल्म तख्त की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल तक रिलीज की जाएगी। बता दें कि ये फिल्म शूटिंग के पहले लगातार चर्चा में बनी हुई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।