- केजीएफ चैप्टर 2 ने नौ दिन में 300 करोड़ रुपए के बेहद करीब पहुंच गई है।
- केजीएफ चैप्टर 2 ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- केजीएफ चैप्टर 2 ने नौवें दिन डबल डिजिट का कलेक्शन किया है।
KGF 2 Box Office Collection day 10 Total collection:. केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म रोजाना बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। यश स्टारर फिल्म ने दूसरे शुक्रवार तक 280.19 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म अब तेजी से 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ 2 (KGF2 Box office collection) के हिंदी वर्जन ने दूसरे शनिवार तक 298.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 11.56 करोड़ रुपए और शनिवार को 18.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म दूसरे रविवार यानी 11वें दिन ट्रिपल सेंचुरी लगा देगी। 2019 के बाद केजीएफ 2 हिंदी पहली फिल्म होगी जो 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी। वहीं, 300 करोड़ की कमाई के बाद इस क्लब में शामिल होने वाली केजीएफ 2 दसवीं फिल्म होगी।
Also Read: नौंवे दिन 300 करोड़ के करीब पहुंची केजीएफ 2, जानें अब तक का कुल कलेक्शन
अभी तक बनाए ये रिकॉर्ड
केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले हफ्ते 250.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन (KGF 2 week one collection) किया। ये पहले हफ्ते सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था, जिसने पहले हफ्ते 246.47 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन ही 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म ने इस मामले में वॉर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, हैप्पी न्यू ईयर और भारत के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
दो दिन में कमाए 100 करोड़ रुपए
केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन 50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 100 करोड़ रुपए, चौथे दिन 150 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 200 करोड़ रुपए, छठे दिन 225 करोड़ रुपए और सातवें दिन 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
केजीएफ 2 को ईद वाले हफ्ते अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 से टक्कर मिलेगी। रनवे 34 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली हैष हालांकि, ईद की छुट्टी के कारण फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।