लाइव टीवी

कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं कियारा आडवाणी और वरुण धवन, करण जौहर का प्रोजेक्ट करेंगे साइन?

Updated Aug 08, 2020 | 22:02 IST

Varun Dhawan and Kiara Advani: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की नई कॉमेडी फिल्म में कियारा आडवाणी और वरुण धवन एक साथ नजर आ सकते हैं।

Loading ...
करण जौहर की फिल्म में काम करेंगे कियारा आडवाणी और करण जौहर
मुख्य बातें
  • करण जौहर की फिल्म साइन कर सकते हैं कियारा और वरुण
  • कॉमेडी जॉनर के प्रोजेक्ट में एक साथ आ सकते हैं नजर
  • धर्मा प्रोडक्शन की ओर से पूरा किया गया प्री प्रोडक्शन का काम

मुंबई: वरुण धवन भले ही COVID-19 महामारी के दौरान सिनेमा से दूर नजर आ रहे हों लेकिन जल्द ही वह दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला एक प्रोजेक्ट साइन कर सकते हैं। जूनियर धवन थिएटर खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज हो सके, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया है।

एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि करण जौहर ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी को अपनी नई फिल्म के लिए चुना है और दोनों धर्मा प्रोडक्शंस नई फिल्म साइन कर सकते हैं। । यदि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर / नवंबर में मुंबई में विचाराधीन फिल्म पर काम शुरु किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म कॉमेडी जॉनर की है जिसका प्री प्रोडक्शन पूरा किया जा चुका है। फिल्म से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

राज मेहता हो सकते हैं डायरेक्टर:
ऐसी भी खबरें हैं 'गुड न्यूवेज़' के डायरेक्टर राज मेहता फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह 'गुड न्यूज़' में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ कियारा के सराहनीय काम से प्रभावित हैं। वहीं एक सूत्र का कहना है, 'दूसरी ओर, वरुण ने राज को अपनी अब तक की लगभग सभी फिल्मों में प्रभावित किया है और डायरेक्टर को लगता है वह फिल्म में मुख्य भूमिका में फिट होंगे।'

कियारा और वरुण को कल धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर देखा गया। इस पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इस दौरान राज मेहता कुछ भी कहने के लिए अनुपलब्ध रहे।

थिएटर में रिलीज होगी वरुण की कुली नंबर-1
गौरतलब है कि वरुण धवन और सारा अली खान के फैंस उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' ऑनलाइन नहीं बल्कि थियेटर में देख पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्ममेकर्स ने इसकी रिलीज को लेकर मीटिंग की और यह फैसला किया इस फिल्म को ऑनलाइन नहीं बल्कि थियेटर में रिलीज किया जाना चाहिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।