- आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को हुई थी रिलीज।
- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
- इससे पहले साल 2000 में रिलीज हुई उनकी फिल्म मेला बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले महीने रिलीज हुई थी। फिल्म से एक्टर्स और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती रही।
अक्षय की पत्नी के साथ दी थी फ्लॉप फिल्म
आमिर खान की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है। इससे पहले साल 2000 में रिलीज हुई उनकी फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी, इस फिल्म में वो अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए थे। ये फिल्म थी मेला। ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी।
Also Read: 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट से पहले भी आमिर खान हुए थे फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थीं ये फिल्में
22 साल बाद सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म
22 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है। फिल्म में आमिर के साथ उनके भाई फैसल खान और ट्विंकल खन्ना भी अहम रोल में थे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 18 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन दर्शकों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया था। फिल्म ने 15.19 करोड़ की कमाई हासिल की थी। अब 22 साल बाद आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर्दे पर रिलीज हुई और 180 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने देश में बॉक्स ऑफिस पर केवल 75 करोड़ रुपये की ही कमाई की।
Also Read: 50 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स ने खरीदे Laal Singh Chaddha के राइट्स? इस कारण माने आमिर खान
कैसी है फिल्म लाल सिंह चड्डा
आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे। फिल्म में उनके अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं।