लाइव टीवी

Lata Mangeshkar Health: लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाकर ICU में किया शिफ्ट

Updated Nov 20, 2019 | 17:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Lata Mangeshkar Health Update: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर लता मंगेशकर की सेहत पिछले कुछ दिनों से खराब है। अब डॉक्टर्स की मेहनत रंग लाई है और उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।

Loading ...
Lata Mangeshkar की सेहत में सुधार
मुख्य बातें
  • लता मंगेशकर की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब हैं लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है
  • उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है
  • उन्हें सीने में इंफेक्शन और निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

स्वर कोकिला लता मंगेशकर बीते कुछ दिनों से बीमार हैं और पूरा देश उनकी सेहत को लेकर परेशान है। उनकी तबीयत खराब होने के बाद से लगातार सेहत से जुड़ी जानकारियां सामने आ रहीं थीं। लेकिन अब उनके बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे साफ है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

इससे पहले फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने लता मंगेशकर की तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'लता दीदी से मिलने अस्पताल गया था। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वो ठीक हैं और इलाज को ठीक प्रतिक्रिया दे रहीं हैं। लता जी के ठीक होने के लिए आप सबकी अनगिनत दुआओं और प्रार्थना के लिए शुक्रिया।' मालूम हो कि फैंस लगातार लता मंगेशकर की अच्छी सेहत की दुआ मांग रहे हैं।

लता मंगेशकर के परिवार के बाद उनके प्रवक्ता का भी बयान सामने आया जिन्होंने बताया कि वो पहले से काफी ठीक हैं। इसके अलावा उन्होंने कोई भी अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि उन्हें निमोनिया और सीने में इंफेक्शन होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी सेहत से जुड़ी तमाम खबरें सामने आने के बाद उनके परिवार ने कहा था कि लता दीदी की हालत स्थिर है और वे बेहतर हो रहीं हैं। आपसे अनुरोध है कि आधारहीन अफवाहों और प्रतिक्रियाओं पर ध्यान न दें। हम सब उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं। 

बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। साल 2001 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने 36 से अधिक भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया जा चुका है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।