- लता मंगेशकर की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है और उनकी सेहत से जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी हैं
- अब लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने कहा है कि वो पहले से काफी ठीक हैं
- बता दें कि पिछले सोमवार को उन्हें सीने में इंफेक्शन और निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती हैं और फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहे हैं। उन्हें पिछले हफ्ते सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता मंगेशकर को सीने में इंफेक्शन और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बीते दिनों लता की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाह सामने आई जिसके बाद उनके परिवार ने इस तरह की खबरें ना फैलाने का आग्रह किया था। अब खबरें हैं कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने हाल ही में उनकी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि वो अब पहले से काफी ठीक हैं। हालांकि उन्होंने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।
इससे पहले उनके परिवार ने भी कहा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि लता दीदी की हालत स्थिर है और वे बेहतर हो रहीं हैं। आपसे अनुरोध है कि आधारहीन अफवाहों और प्रतिक्रियाओं पर ध्यान न दें। आइए हम सब सामूहिक रूप से उसके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करें। बता दें कि लता मंगेशकर की खराब सेहत की खबरें आने के बाद से ही फैंस उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहे हैं। इन सबमें कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम भी शामिल है।
बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। साल 2001 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने 36 से अधिक भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया जा चुका है।