- मधुबाला की बहन कनीज को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया है।
- कनीज की भतीजी परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम को चिट्ठी लिखी है।
- चिट्ठी ने परवीज ने अपनी आंटी पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया है।
मुंबई. एक्ट्रेस मधुबाला की 96 साल की बहन कनीज बलसारा को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया था। बहू द्वारा टॉर्चर करने के बाद वह न्यूजीलैंड से वापस भारत आ गई थीं। अब कनीज की भतीजी परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। चिट्ठी में परवीज ने अपनी आंटी पर हो रहे जुल्मों के बारे में बताया है।
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम को चिट्ठी लिखकर अपनी भाभी समीना द्वारा आंटी पर किए अत्याचारों के बारे में बताया है। परवीज को लगता हैकि ये सही कदम है। वह कहती हैं, 'हां ये बात सही है कि मैंने न्यूजीलैंड की पीएम को चिट्ठी लिखी है। फिलहाल मैं इसके बारे में अभी कुछ ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं।' इससे पहले परवीज ने बताया था कि 'कनीज अपने पति के साथ 17-18 साल पहले न्यूजीलैंड गई थीं। वह अपने बेटे फारूक से बेहद प्यार करती हैं। वह उसके बिना नहीं रह सकती है।'
Also Read:मधुबाला की 96 साल की बड़ी बहन को बहू ने निकाला घर से बाहर, ले लिए सारे पैसे और गहने
बहू ने ले लिए सारे पैसे
कनीज की बहू ने उनके सारे पैसे ले लिए हैं। परवीज ने आगे बताया कि, 'मैंने समीना से बात की। मैंने जब पैसों के बारे में पूछा तो समीना ने कहा, 'कौन से पैसे? मैंने जब उनसे मम्मी के फंड के बारे में पूछा। समीना से मम्मी का सब कुछ रख लिया, उनकी ज्वेलिरी भी। मेरे भाई की मौत आठ जनवरी को हो गई थी इसके बाद समीना के अत्याचार बढ़ गए। यही नहीं, समीना की बेटी (कनीज की पोती) की शादी हो चुकी है और वह ऑस्ट्रेलिया चली गई है।'
नहीं है कोई पेंशन
मधुबाला की सबसे छोटी बहन मधुर भूषण ने कहा, 'मुझे बेहद हैरानी हो रही है कि मेरी बहन के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है। मेरी बहन के पास पेंशन नहीं है। उनका कैश भी ले लिया गया है।'
बकौल मधुर, '96 साल की बूढ़ी औरत के साथ ऐसा बर्ताव करना क्या सही है। समीना के भी दो बच्चे हैं और वह दोनों ही खुश हैं। मैंने कभी समीना से बात नहीं की। 14 फरवरी को मधुबाला का बर्थडे है। सोचिए कनीज की ये हालत देखकर उनकी आत्मा को ठेस पहुंच रही होगी।'